भोजपुर: शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि के पूजा अर्चना के साथ ही मां दुर्गा की प्रतिमा का पट खुल गया है. हालांकि, कोरोना काल में पंडाल के आस-पास भक्तों की कम भीड़ दिखायी दी. वहीं, पूजा समितियों की ओर से इसके लिए खास इंतजाम किये गये हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर प्रांगण में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए पोस्टर भी चिपकाया गया है. वहीं, पूजा समिति के सभी सदस्यों को मास्क और सेनिटाइजर भी दिया गया है ताकि जो भी लोग मां की पूजा अर्चना करने आएं. उन्हें सेनिटाइज के बाद ही मंदिर में जाने की अनुमति मिले. ऐसा पहली बार हुआ है जब कुछ भक्तों के साथ ही मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है.
विभिन्न मंदिरों में देवी की पूजा
पूजा समिति अध्यक्ष ने बताया कि सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार ही हमारे यहां पूजा अर्चना की जा रही है. मंदिर में भीड़ नहीं लगे इसके लिए हमारे सदस्य 24 घंटे मंदिर में तैनात हैं. जिले के विभिन्न मंदिरों में देवी की पूजा हो रही है. लेकिन इस बार बहुत भीड़ जमा होने की गुंजाइश कहीं भी नहीं है. जिला प्रशासन की ओर से पूजा समितियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि किसी भी स्थिति में मंदिर के पास भीड़ नहीं लगे. ऐसा करने पर पूजा समितियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.