भोजपुरः बिहार के भोजपुर जिले में डायन का आरोप लगाकर पड़ोसी ने पूरे परिवार पर हमला कर दिया. हमले में एक महिला की मौत (Women Murdered in Bhojpur) हो गई. वहीं महिला का पति और एक बेटा घायल हो गया. पति गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना चरपोखरी थाना क्षेत्र के मिश्रवालिया गांव की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-Rohtas Crime: डायन का आरोप लगा महिला की कर दी पिटाई, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
मृतक की पहचान आशा देवी के रूप में की गयी है. वहीं घायल शख्स मृतक महिला का पति जयराम सिंह है. घटना में दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के भी गंभीर रूप से जख्मी होने की सूचना है. ग्रामीणों ने बताया कि मिश्रवालिया गांव में डायन कहने के विवाद में दो पाटीदारों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट का मामला हत्या तक पहुंच गया. लोगों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पुराना पारिवारिक विवाद है.
घटना के संबंध में मृत महिला के पुत्र ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पाटीदारों ने मेरी मां पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गयी. मेरे और मेरे पिताजी के साथ भी उन लोगों ने मारपीट की. गंभीर रूप से जख्मी पिताजी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस की निगरानी में सदर अस्पताल में शव के पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया. आशा देवी की मौत से घर में मातम छाया हुआ है. रोते-बिलखते परिजनों को रिश्तेदारों ने सांत्वना दी है.
वहीं दूसरे पक्ष के जख्मी व्यक्ति ने अपने फर्द बयान में कहा कि जयराम सिंह ने भैंस खरीदने के लिए मुझसे 55 हजार रुपया का कर्ज लिया था. कई महीनों से आजकल कर टालमटोल कर रहा है. शुक्रवार को बकाया रुपया मांगने गए थे, उसी को लेकर उसके परिवार वालों ने मारपीट शुरू कर दी. चरपोखरी थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में शामिल आरोपी शंकर सिंह की पत्नी शुभवंती देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
क्या है विवादः मृतका का पुत्र मिथुन सिंह ने बताया कि दो साल पहले शंकर सिंह का एक वर्ष का पुत्र किसी बीमारी से मर गया था. उस समय भी शंकर सिंह ने मेरी मां के ऊपर डायन का आरोप लगाकर झगड़ा किया था. उसी का गुस्सा निकालने के लिए आज भी मेरी मां को डायन बताकर उसे लोहे के रॉड से मारने लगे, जिससे मेरी मां की मौत हो गई.
मामले में चरपोखरी थाना में दोनों पक्षों की तरफ से एफआईआर दर्ज की गयी है. मृत आशा देवी के परिजनों ने दूसरे पक्ष पर डायन का आरोप लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. चरपोखरी थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है. मामले की जांच की जा रही है. इसमें एक महिला की गिरफ्तारी की गयी है. गिरफ्तार महिला से पूछताछ जारी है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
ये भी पढ़ें- बेगूसरायः डायन का आरोप लगाकर महिला समेत चार लोगों की पिटाई, हालत गंभीर
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP