भोजपुरः कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने को लेकर सरकार ने पूरे बिहार में लॉकडाउन लगाया है. लेकिन असी लाॅकडाउन में शादियों के लेकर दी गई छूट पुलिस और प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहा है. हाल में शादियों में सिर्फ 20 लोगो को छूट सरकार की ओर से दी गई है. शादियों के कारण पुलिसवालों पर काम का बोछ बढ़ गया है. अपराध पर नियंत्रण लगाने को साथ ही अब शादी-विवाह समारोह को पुलिस संभालेगी.
इसे भी पढ़ेंः भोजपुर में तमंचे पर डिस्को: डांसर ने नोट लेने से किया इनकार तो लड़के ने फाड़कर मुंह पर फेंक दिया
सरकार के नए गाइडलाइंस के मुताबिक अगर आपके घर मे शादी है तो आपको तीन दिन पहले नजदीकी थाना को शादी के कार्ड के साथ आवेदन दे कर जानकारी देनी होगी. उसके बाद बिना डीजे और नाच-गाना के सिर्फ 20 लोगो के बीच ही शादी करनी होगी. ऐसे में भोजपुर पुलिस का काम पहले से कई गुना ज्यादा बढ़ गया है. या यू कहे जिले में शादी का मौसम जिला पुलिस के लिए सर दर्द बन गई है.
तीन थानों में 17 दिन में कुल 1000 के करीब आवेदन आये
आरा में शादियों के मौसम में कोरोना काल में भी शादियों का सिलसिला रुक नहीं रहा है. ऐसे में पुलिस के पास प्रतिदिन आवेदनों की संख्या बढ़ती जा रही है. सरकारी आदेश के मुताबिक, शादी समारोह और श्राद्ध कार्यक्रम के लिए तीन दिन पहले थाने को सूचना देनी होगी.
आरा पुलिस आजकल इन्हीं आवेदनों में अपना माथा खपाने में लगी हुई है. आरा टाउन थाना, नवदा थाना और मुफस्सिल थाना में 3 मई से ले कर अब तक करीब एक हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. ऐसे में शादी की स्वीकृति देने के बाद शादियों की मॉनिटरिंग भी भी स्थानीय पुलिस को करनी है.
शादियों के आवेदन को सहेजने का भी जिम्मा पुलिस को
लॉकडाउन में शादियों और श्राद्ध को लेकर आरा के नवादा थाने में 3 मई से अब तक करीब 350 से भी ज्यादा आवेदन आए हैं. यहां प्रतिदिन 30 से अधिक आवेदन आ रहा हैं. वहीं नगर थाने में प्रतिदिन 10 से 15 शादियों के लिए आवेदन दिए जा रहे हैं.
अब तक नगर थाने में 3 मई के बाद से लगभग 350 के करीब आवेदन आए हैं. वहीं मुफ्फसिल थाना में आवेदनों की संख्या हर दिन 10 से 12 के करीब रहती है, पुलिस को क्राइम कन्ट्रोल करने के साथ-साथ लोगों की शादियों के आवेदन को सहेजने का भी जिम्मा मिल गया है.
शादी में नाच प्रोग्राम और हर्ष फायरिंग अलग समस्या
भोजपुर में इन दिनों शादियों का मौसम जोरो पर है हर दिन सैकड़ो शादी जिले के विभिन्न जगहों पर हो रही है ऐसे में कई लोग सरकार के गाइडलाइन का अनुपालन ना करते हुए शादी में बार-बालाओं के द्वारा नाच प्रोग्राम का आयोजन कर रहे हैं. नाच प्रोग्राम में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां तो उड़ाई ही जा रही हैं, साथ मे अवैध हथियार से हर्ष फायरिंग और हथियार की नुमाइश भी की जा रही है.
जिले में लगभग हर दिन ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा रहा है कि नर्तकियों के हाथ मे पिस्टल और कट्टा थमा उन्हें नचवाया जा रहा है. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ रही है और आनन-फानन में केश दर्ज कर धरपकड़ कर रही है.