भोजपुर: कोरोना और बाढ़ के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जारी है. राजनीतिक दलों और आयोग के साथ-साथ जिला प्रशासन भी व्यापक स्तर पर जुटा हुआ है. इसी क्रम में जिले में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों को जागरूक किया गया.
कार्यक्रम के तहत भोजपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी भोजपुर ने ‘स्वस्थ रहिए, सुरक्षित रहिए, वोट दीजिए’ इस संदेश के साथ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई. मालूम हो कि मतदाताओं को जागरूक करने और मताधिकार के प्रयोग के लिए लगातार स्वीप कोषांग की ओर से अलग-अलग कार्यक्रम कराए जा रहे हैं.
डीएम ने दिए निर्देश
कार्यक्रम में भोजपुर जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा के साथ अपर समाहर्ता, सदर एसडीओ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. इसी के तहत स्थानीय कृषि भवन में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करते हुए विद्या भवन में कार्यक्रम को किया. जहां डीडीसी के साथ अन्य पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे. इसकी जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि चौधरी ने दी.