भोजपुर(कोइलवर): जिले में भूधारियों को भूअर्जन विभाग का मुआवजा नहीं मिलने और उनकी जमीन पर अब गैस पाइप लाइन बिछाने को लेकर लोगों ने काम रुकवा कर हंगामा किया. मामले को लेकर निर्माण कम्पनी के हाथ पांव फूलने लगे. जिसे लेकर निर्माण कम्पनी काम शुरू करवाने को लेकर जिला प्रशासन के पास पहुंचे.
ये भी पढ़ें.. बड़ी खबर: चारा घोटाला मामले में लालू यादव को नहीं मिली जमानत
ग्रामीणों को समझा काम शुरू करवाने का निर्देश
मामला जिला प्रशासन के पास पहुंचते ही स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों को समझा काम शुरू करवाने का निर्देश दिया. जिसे लेकर कोइलवर अंचलाधिकारी अनुज कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाया.
ये भी पढ़ें.. बिहार में चमकी बुखार की दस्तक, मुजफ्फरपुर से सामने आया पहला केस
'पहले भूअर्जन विभाग उनके जमीन को अधिग्रहित कर आरा-छपरा हाइवे का निर्माण करा चुकी है. लेकिन अभी तक अधिग्रहण का एक पैसा नहीं मिला है. दूसरी ओर उनकी फसल लगी भूमि में गैस पाइप लाइन बिछाया जा रहा है'- सीओ
क्या था मामला ?
किसानों की मानें तो पूर्व में 44 किसानों के जमीन का अधिग्रहण किया गया था. जिनकी पहुंच थी उनके भूमि का आवसीय रेट लगाया गया. बाकी किसानों की भूमि बंजर दिखायी गयी. जिस कारण सभी किसान कोर्ट की शरण में है. वहीं बोयी हुई फसल को बर्बाद कर पाइप लाइन बिछायी जा रही है. जिसे लेकर सीओ ने सभी किसानों को समझाते हुए प्राधिकार में जाकर अपील करने को कहा. साथ ही कहा कि गैस पाइप लाइन सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. इस कारण पाइप बिछाने में सहयोग करें.