भोजपुर: केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री सह आरा सांसद आर.के सिंह शनिवार को आरा पहुंचे. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने मेडिकल टीम और जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर मंत्री ने स्थिति का जायजा लिया और निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: ये है NMCH में व्यवस्था, ऑक्सीजन के लिए जूझ रहा है विधानसभा सचिवालय का अधिकारी: पप्पू यादव
दुर्व्यवहार करने पर जेल
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ के साथ मारपीट करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार करता है तो, उसे सीधे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. जेल में भी उन लोगों की पिटाई की जाएगी.
"सदर अस्पताल में वेंटिलेटर भिजवा दिया गया है. लेकिन ट्रेनिंग के अभाव में वेंटिलेटर इस्तेमाल नहीं हो रहा है. जल्द से जल्द इस वेंटिलेटर का इस्तेमाल अस्पताल में शुरू करवाया जायेगा"- आर.के सिंह, केंद्रीय मंत्री
![RK singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bhjp-02-centralminister-2020-bh10050_24042021144235_2404f_1619255555_381.jpg)
ये भी पढ़ें: 'केंद्रीय मंत्री के स्वागत में हाजिर हों कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर', अस्पताल अधीक्षक का फरमान
क्लीनिक को ना करें बंद
केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने कहा कि आरा में जो प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर हैं, वो अपने क्लीनिक को बंद ना करें. बल्कि सुरक्षित रहते हुए मरीजों को देखना शुरू करें.