ETV Bharat / state

आरा में फोरलेन ब्रिज का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और आर के सिंह ने किया उद्घाटन - उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी और केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री व आरा के सांसद आर के सिंह ने आरा में फोरलेन ब्रिज का उद्घाटन किया. यह फोर लेन ब्रिज आरा-पटना व आरा-मोहनिया सड़क को जोड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर.

rk-singh
rk-singh
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 9:30 PM IST

भोजपुर: आरा वासियों के लिए आज का दिन बेहद खुशियों से भरा रहा. केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री व आरा के सांसद आर के सिंह (Union Minister RK Singh) ने पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बने फोरलेन ब्रिज का विधिवत रिमोट बटन को दबा कर उद्घाटन किया. इस दौरान कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) व बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Dy. CM Tarkishore Prasad) के साथ कई नेता व अधिकारी भी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: विशाखापट्टनम से भोजपुर जा रहा था 2 करोड़ का गांजा, औरंगाबाद में जब्त

इस कार्यक्रम की भव्य तैयारी रेलवे स्टेशन परिसर में की गई थी. जहां एनएच-30 पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर 97 करोड़ रुपये की लागत से आरा-पटना व आरा-मोहनिया सड़क को जोड़ने फोरलेन ब्रिज का लोकार्पण किया गया. मंच से दोनों केन्द्रीय मंत्रियों ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों को गिनाया. उन्होंने जनहित में किए जा रहे कई महत्वपूर्ण कार्यों से भी लोगों को अवगत कराया.

केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के विकास के लिए उनकी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. बिहार के विकास के लिए लागातार सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. जिससे आवागमन के साथ-साथ आथिर्क मजबूती भी मिलने वाली है. नितिन गडकरी ने ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे की बात करते हुए बताया कि यूपी के गाजीपुर से पटना तक ग्रीन फ्रंट एक्सप्रेस-वे बनाया जायेगा. यह आरा से होकर गुजरेगी.

ये भी पढ़ें: VIDEO: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया प्रेमी, पकड़े जाने पर कुछ ऐसा हुआ हाल

वहीं, बिहार के किसानों को एथेनॉल की खेती करने का आग्रह करते हुए कहा कि अब वह दिन दूर नहीं है, जब इथेनॉल इंधन से सड़कों पर गाड़ियां दौड़ने लगेंगी. उस दिशा में भी हमारा लगातार प्रयास चल रहा है. आरा सहित बिहार में बन रहे पथ और आरओबी को लेकर मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सभी काम बहुत जल्द पूरा हो जाएगा.

केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के विभिन्न सड़क मार्गों के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए मंच से कहा कि हम उन सभी कार्यों को जल्द पूरा करने का प्रयास करेंगे. ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने नितिन गडकरी को धन्यवाद देते हुए कहा कि देश भर में राज्य मार्ग का जाल बिछ चुका है. अब तीन गुना ज्यादा तेजी से राज्य मार्गों का निर्माण देश के हर कोने में किया जा रहा है. यह सिर्फ नितिन गडकरी की ही देन है. हम सभी लोग एक साथ मिलकर विकास को रफ्तार देने में लगे हुए हैं. मंत्री नितिन गडकरी के प्रयास से ही चारों ओर फोर लेन सड़क, आरओबी सहित कई काम किये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार में सड़क का उद्घाटन...BJP नेताओं को आमंत्रण...लेकिन पोस्टर से नीतीश की फोटो गायब

मालूम हो कि 22 अगस्त को ही इस आरओबी का उद्घाटन होना था. मंत्री के पार्टी के कार्यक्रम में व्यस्त रहने के कारण 22 अगस्त का उद्घाटन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था. उद्घाटन के दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, भोजपुर डीएम रौशन कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी भी मौजूद रहे.

भोजपुर: आरा वासियों के लिए आज का दिन बेहद खुशियों से भरा रहा. केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री व आरा के सांसद आर के सिंह (Union Minister RK Singh) ने पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बने फोरलेन ब्रिज का विधिवत रिमोट बटन को दबा कर उद्घाटन किया. इस दौरान कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) व बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Dy. CM Tarkishore Prasad) के साथ कई नेता व अधिकारी भी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: विशाखापट्टनम से भोजपुर जा रहा था 2 करोड़ का गांजा, औरंगाबाद में जब्त

इस कार्यक्रम की भव्य तैयारी रेलवे स्टेशन परिसर में की गई थी. जहां एनएच-30 पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर 97 करोड़ रुपये की लागत से आरा-पटना व आरा-मोहनिया सड़क को जोड़ने फोरलेन ब्रिज का लोकार्पण किया गया. मंच से दोनों केन्द्रीय मंत्रियों ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों को गिनाया. उन्होंने जनहित में किए जा रहे कई महत्वपूर्ण कार्यों से भी लोगों को अवगत कराया.

केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के विकास के लिए उनकी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. बिहार के विकास के लिए लागातार सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. जिससे आवागमन के साथ-साथ आथिर्क मजबूती भी मिलने वाली है. नितिन गडकरी ने ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे की बात करते हुए बताया कि यूपी के गाजीपुर से पटना तक ग्रीन फ्रंट एक्सप्रेस-वे बनाया जायेगा. यह आरा से होकर गुजरेगी.

ये भी पढ़ें: VIDEO: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया प्रेमी, पकड़े जाने पर कुछ ऐसा हुआ हाल

वहीं, बिहार के किसानों को एथेनॉल की खेती करने का आग्रह करते हुए कहा कि अब वह दिन दूर नहीं है, जब इथेनॉल इंधन से सड़कों पर गाड़ियां दौड़ने लगेंगी. उस दिशा में भी हमारा लगातार प्रयास चल रहा है. आरा सहित बिहार में बन रहे पथ और आरओबी को लेकर मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सभी काम बहुत जल्द पूरा हो जाएगा.

केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के विभिन्न सड़क मार्गों के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए मंच से कहा कि हम उन सभी कार्यों को जल्द पूरा करने का प्रयास करेंगे. ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने नितिन गडकरी को धन्यवाद देते हुए कहा कि देश भर में राज्य मार्ग का जाल बिछ चुका है. अब तीन गुना ज्यादा तेजी से राज्य मार्गों का निर्माण देश के हर कोने में किया जा रहा है. यह सिर्फ नितिन गडकरी की ही देन है. हम सभी लोग एक साथ मिलकर विकास को रफ्तार देने में लगे हुए हैं. मंत्री नितिन गडकरी के प्रयास से ही चारों ओर फोर लेन सड़क, आरओबी सहित कई काम किये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार में सड़क का उद्घाटन...BJP नेताओं को आमंत्रण...लेकिन पोस्टर से नीतीश की फोटो गायब

मालूम हो कि 22 अगस्त को ही इस आरओबी का उद्घाटन होना था. मंत्री के पार्टी के कार्यक्रम में व्यस्त रहने के कारण 22 अगस्त का उद्घाटन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था. उद्घाटन के दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, भोजपुर डीएम रौशन कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.