भोजपुर: बिहार के भोजपुर में जमीन विवाद (land dispute in Bhojpur) में खूनी संघर्ष हुआ है. घटना में एक महिला और पुरुष गोली लगने से जख्मी हुए हैं. जबकि धराधर हथियार के वार से एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया है. घटना बिहिया थाना क्षेत्र के महुआव गांव की है. घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-जमुई जमीन विवाद: दबंग चाचा ने भतीजे को लाठी-डंडे से पीटकर सिर फोड़ा
8 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद: पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि 8 कट्ठा जमीन को लेकर दो पाटीदारों में काफी पुराना विवाद चला आ रहा है. विवाद की वजह से जमीन का मामला कोर्ट में भी है लेकिन दूसरे पक्ष के द्वारा बीती रात हथियार के बल पर उस खेत मे दखल कब्जा कर लिया गया. सुबह जब पहले पक्ष को इस बात की जानकारी हुई तो सभी परिवार के सदस्य खेत में गए. जहा पहले से ही हथियार से लैस दूसरे पक्ष के लोगों ने गोली चलाना शुरू कर दिया, जिसमें विशेश्वर पांडेय को गोली लग गई.
विकलांग महिला पर भी चलाई गोली: बता दें कि घटना में दूसरे पक्ष ने खेत में खड़े होकर झगड़ा देख रही गांव की अन्य विकलांग महिला तेतरी देवी पर भी गोली चला दी. वहीं गोली से जख्मी बुजुर्ग व्यक्ति के भतीजे सोनू पांडेय को धराधर हथियार से जख्मी कर दिया गया है. बुजुर्ग व्यक्ति और भतीजे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी महिला का इलाज बिहिया स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. गोलीबारी में हुए खूनी संघर्ष की खबर से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं बिहिया थाना की पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है.
ये भी पढ़ें-अरवल जिले में जमीन विवाद में घर में घुसकर मारपीट का वीडियो वायरल, देखें VIDEO