भोजपुर: जिले में मामूली विवाद में कुछ लोगों ने गोलीबारी कर दी. जिसकी वजह से एक शख्स और 7 वर्षीय बच्चा जख्मी हो गया. हालांकि दोनों को गोलियों का छर्रा लगा है. जिससे उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. जख्मी शख्स का नाम उमेश सिंह और बच्चे का नाम रोहित कुमार बताया जा रहा है. फिलहाल दोनों का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है.
पैक्स अध्यक्ष से बहस
घटना उदवंतनगर के असनी पंचायत के जैतपुर गांव की है. जख्मी के मुताबिक, शाम में वो आरा से अपने गांव जैतपुर लौट रहे थे. तभी उनके पंचायत के पैक्स अध्यक्ष से उनकी गांव के रास्ते में किसी बात को लेकर बहस हो गई.
ये भी पढ़ें: ये आदत ठीक नहीं! 2 साल से उत्तर पुस्तिका में अंक देना भूल गए वीक्षक
चार लोग गिरफ्तार
जख्मी शख्स के मुताबिक बहस बढ़ कर मारपीट में बदल गई. जिसके बाद असनी पैक्स अध्यक्ष रामदेव सिंह ने अपने घर से बंदूक निकाल ली और बेटे के साथ मिलकर गोलीबारी करनी शुरू कर दी. दोनों मौके से जान बचाकर भागे. लेकिन गोलियों का छर्रा लगने से दोनों जख्मी हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.