भोजपुर: गर्मी बढ़ने के बाद से ही जिले भर में रोजाना अगलगी की घटनाएं हो रही है. इसी कड़ी में बकरी गांव में दो घरों समेत खलिहान में आग लग गई. अगलगी में खलिहान में रखे अनाज और घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. प्रशासन ने पीड़ितों को मुआवजा दिये जाने आश्वासान दिया है.
ये भी पढ़ें : भोजपुर : कोइलवर पुल के पास स्थित चाय- नाश्ते की दुकान में लगी आग, हजारों का नुकसान
लाखों का नुकसान
दरअसल, बकरी गांव में अचानक खलिहान में रखे पुआल में आग लग गई. देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर पास के ही दो घरों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. घर में रखा सारा सामान मिनटों में राख हो गया.आग लगने के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने आग काबू पाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग तबतक विकराल रुप ले चुकी थी.
इसे भी पढ़ें : भोजपुर: कमरियांव गांव में 10 बीघे की गेहूं की फसल जलकर राख
मुआवजे की मांग
वहीं, पैक्स अध्यक्ष चन्दन कुमार चौधरी, समाजिक कार्यकर्ता मनी की मदद से प्रसाशन को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद आतीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक आग की चपेट में आने से खलिहान में रखे पशुओं का पूरा चारा जल गया 5 बीघे में लगे तेलहन और दो मकान के साथ घर का सारा सामान जल कर राख हो गया. घटना के बाद पैक्स अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद ने प्रशासन से उचित मुआवजा और पशुओं को चारा दिये जाने की मांग की है. वहीं प्रशासन ने पीड़ितों को मुआवजा दिये जाने की बात कही है.