भोजपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और लॉक डाउन के बीच गरीब लोगों के बीच खाने की समस्या उत्पन्न हो रही है. इस विकट परस्थिति में किन्नर समाज ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. खुशियों में शामिल रहने वाला किन्नर समुदाय ने अब दुख में भी मददगार के रुप में साथ खड़ा होने का फैसला किया है.
पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे मुश्किल हालात में किन्नरों ने आगे आकर लोगों की मदद करने की एक मिसाल पेश की है. जिला मुख्यालय आरा में किन्नर समुदाय की तरफ से आसपास के कई इलाकों को चिन्हित किया गया है. जहां, राहत सामग्री बांटा जाएगा. इसके लिए परिवारों की एक सूची तैयार की गई है. राहत सामग्री के पैकेट भी बनाए जा रहे हैं.
विपदा में गरीबों की मदद करें लोग
किन्नर समुदाय की मालकिन तारा रानी से बताया कि देश अभी विपदा स्थिति से जूझ रहा है. ऐसे में गरीबों की मदद करना फर्ज बनता है. जिन घरों में दो वक्त का खाना नहीं है उन तक भोजन पहुंचाएंगे. दूसरी तरफ लोगों से विपदा में गरीबों की मदद करने की अपील की. बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस पॉटिटीव की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.