भोजपुर: जिले में लॉकडाउन के दौरान किन्नर समाज लोगों की मदद के लिये आगे आ रहा है. कोइलवर इलाके में रहने वाले मजदूरों के बीच किन्नर समाज के लोग खाने पीने और रोजमर्रा के सामान बांट रहे हैं. इस बारे में किन्नर तारा रानी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हमारी जिम्मेदारी है कि हम लोगों की मदद करें.
किन्नर समुदाय के लोगों ने अपने आसपास के कई इलाकों को चिन्हित कर 150 लोगों के बीच राहत सामग्री बांटी. कोइलवर के वार्ड नंबर 14 में किन्नरों ने जरूरतमंदों के घरों में राशन सामग्री पहुंचाकर अद्भुत मिसाल पेश किया है. इस दौरान राहत सामग्री प्राप्त करने वाले लोगों ने कहा कि विपदा की इस घड़ी में कोई भी स्थानीय जनप्रतिनिधि और समाजसेवी आगे नहीं आया, लेकिन किन्नर समाज के लोगों ने आज हमारी मदद की.
प्रधानमंत्री को सपोर्ट करने की अपील
वहीं, ईटीवी भारत से बात करते हुए किन्नर तारा रानी ने कहा कि देश अभी संकट में है. ऐसे में हमें उन गरीबों की मदद करना चाहिए जिनके घरों में दो वक्त का खाना नहीं है. उन्होंने भोजपुरवासियों से अपील करते हुए कहा कि आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों में, बालकनी में, छत पर खड़े होकर दीप जलाकर, लाइट जलाकर, टॉर्च जलाकर पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन करें.