भोजपुर (बड़हरा): आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम की शुरुआत होने से पहले सभी सभी पदाधिकारी का डॉ. विवेक दिप ने स्क्रीनिंग किया.
प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
डीएम ने सभी अधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने दायित्व को भली-भांति समझने को कहा. सोमवार को बड़हरा प्रखंड स्थित न्यू आई. टी भवन में निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें चुनाव ड्यूटी में तैनात सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने प्रतिभाग लिया.
क्या कहते हैं डीएम
डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है. मतदान के दौरान सूचनाओं का आदान-प्रदान विजील एप के माध्यम से किया जाएगा. इस दौरान अधिकारी और कर्मचारियों को ईवीएम और वीवीपैट मशीन का भी प्रशिक्षण दिया गया.
कई अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर एसपी हरकिशोर राय, एडीएम कुमार मंगलम, डीएसपी पंकज कुमार रावत, प्रखंड विकास पदाधिकारी शुशिल कुमार, अंचलाधिकारी रामबचन राम, कृषि पदाधिकारी उमेश कुमार सुमन, थाना प्रभारी अवधेश कुमार सहित बड़हरा विधानसभा क्षेत्र 193 के सभी थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे.