भोजपुर: बिहार के भोजपुर के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र ( Murder in Krishnagarh Police Station Area) के गुंडी गाव के अवदान राय टोला के बधार से गुरुवार को एक किशोरी का अर्धनग्न शव बरामद (Teenager Girl Dead Body Recovered) किया गया. मृतका की गर्दन पर लाल और काले रंग के दाग का निशान मिला है. ठुड्डी के नीचे खरोंच और होंठ पर जख्म है. इससे गला दबाकर हत्या (Strangulation in Bhojpur) किये जाने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, शव से कुछ ही दूरी पर अंडरवियर, लैगिज और शॉल भी मिली है. ऐसे में हत्या से पहले दुष्कर्म किये जाने की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि किशोरी के परिजन खुदकुशी किये जाने की बात कह रहे है. किशोरी का अर्द्धनग्न शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढे़ं- मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांड: MP अजय निषाद ने की मुआवजे की मांग, कहा- दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया गला दबाकर किशोरी की हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है. किशोरी गुंडी गांव की ही रहने वाली थी. वह बुधवार की शाम से घर से लापता थी. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन इसका कोई सुराग नहीं लगा. गुरुवार कोउसका शव गुंडी गांव स्थित अवदान राय के टोला के बधार से अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया गया. एएसपी हिमांशु घटनास्थल पर पहुंचकर अपने स्तर से जांच की. उन्होंने किशोरी की मां सहित अन्य परिजनों से काफी देर तक पूछताछ की.
इस मामले में एसपी विनय तिवारी ने बताया कि चौकीदार के बयान पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. शुरुआती पूछताछ में किशोरी के परिजनों की ओर से खुदकुशी किये जाने और डर के कारण शव का डिस्पोजल किये जाने की बात कही जा रही है. हालांकि हर एंगल से मामले की तफ्तीश की जा रही है. पोस्टमार्टम और स्वाब की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म के बारे में स्पष्ट तौर पर कुछ भी कहा जा सकता है.
ये भी पढे़ं- रोक के बावजूद खेतों में पराली जला रहे किसान, दूषित हो रही आबोहवा
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP