भोजपुर: बिहार के प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक के शिक्षक अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. इस व्यापक हड़ताल से पहले 15 फरवरी को प्रदेश के सभी प्रखंडों में मशाल जुलूस निकाला जाएगा. जिले के कोइलवर इलाके में भी मशाल जुलूस निकाला जाना है.
बता दें कि बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति ने इस हड़ताल का आह्वान किया है. मशाल जुलूस के संबंध में राज्य, जिला और प्रखंड ईकाइयों की ओर से राज्य सरकार और संबंधित पदाधिकारियों को सूचना दे दी गई है.
समिति के सदस्य ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के सदस्य रजनीकांत सिंह ने बताया कि सरकार राज्य के लगभग 4 लाख शिक्षकों के साथ खिलवाड़ कर रही है. ऐसे में वे धरने पर बैठने को मजबूर हैं. शिक्षक 17 फरवरी से होने वाली मैट्रिक परीक्षा का भी बहिष्कार करेंगे. जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी.