भोजपुर: शिक्षक और सरकार के बीच चल रहे तनातनी के कारण बच्चों का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है. जिले में 17 फरवरी से नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. जिससे जिले के कई विद्यालयों में पठन-पाठन बंद है. हड़ताली शिक्षकों का कहना है कि राज्य सरकार जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तब तक वो हड़ताल जारी रखेंगे.
शिक्षकों को बर्खास्तगी की नहीं है चिंता
नियोजित शिक्षक लगातार अपनी नियमित सेवा शर्त और मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं. जिससे जिले के प्राथमिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई-लिखाई नदारद है. बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले आंदोलित शिक्षक हड़ताल खत्म लेने का नाम नहीं ले रहे. वे कह रहे कि उन्हें अपनी बर्खास्तगी की भी चिंता नहीं है.
भोजपुर: शिक्षकों की हड़ताल जारी, बच्चों के भविष्य पर लटक रही तलवार - teacher's indefinite strike in bhojpur
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले आंदोलित शिक्षक हड़ताल खत्म लेने का नाम नहीं ले रहे. वे कह रहे कि उन्हें अपनी बर्खास्तगी की भी चिंता नहीं है. राज्य सरकार जब तक उनकी मांगो को पूरा नहीं करती तब तक वो हड़ताल जारी रखेंगे.
![भोजपुर: शिक्षकों की हड़ताल जारी, बच्चों के भविष्य पर लटक रही तलवार शिक्षकों की हड़ताल जारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6292217-234-6292217-1583318674576.jpg?imwidth=3840)
भोजपुर: शिक्षक और सरकार के बीच चल रहे तनातनी के कारण बच्चों का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है. जिले में 17 फरवरी से नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. जिससे जिले के कई विद्यालयों में पठन-पाठन बंद है. हड़ताली शिक्षकों का कहना है कि राज्य सरकार जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तब तक वो हड़ताल जारी रखेंगे.
शिक्षकों को बर्खास्तगी की नहीं है चिंता
नियोजित शिक्षक लगातार अपनी नियमित सेवा शर्त और मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं. जिससे जिले के प्राथमिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई-लिखाई नदारद है. बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले आंदोलित शिक्षक हड़ताल खत्म लेने का नाम नहीं ले रहे. वे कह रहे कि उन्हें अपनी बर्खास्तगी की भी चिंता नहीं है.