भोजपुर: प्रदेश भर में बुधवार से बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत हुई है. मैट्रिक परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर की तरफ से कई निर्देश भी दिए गए है. लेकिन एक बार फिर मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन ही छात्रों का कदाचार में लिप्त कई तस्वीरें वायरल हुई हैं.
यह भी पढ़ें:- रोहतास: जूता-मौजा खोलने के बाद ही परीक्षा सेंटर पर छात्रों की एंट्री, सुरक्षा सख्त
इन तस्वीरों में परीक्षार्थी चिट-पुर्जा बनाते नजर आ रहे हैं. मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन ही जिले के हर प्रसाद दास जैन विद्यालय के बाहर की कई तस्वीर वायरल हो रही हैं, जिसमें नजर आ रहा है कि छात्र परीक्षा केंद्र में अंदर जाने से पहले चिट बना रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में गेस पेपर के पन्ने फाड़ कर ले जाने की तैयारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें:- Bihar Board Exam: नकल के लिए बदनाम बिहार में सख्ती! 2015 की 'डर्टी पिक्चर' भूल तो नहीं गए
बोर्ड और जिला प्रशासन का दावा फेल
ये तस्वीरें बता रही है कि बिहार बोर्ड या भोजपुर जिला प्रसाशन की लाख कोशिशों के बावजूद कदाचार मुक्त परीक्षा का दावा फेल हो रहा है. बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षा के स्वच्छ और कदाचार मुक्त संचालन के लिए सभी जिलों के डीएम और एसपी को कड़े निर्देश दिए हैं. निर्देश में कहा गया है कि परीक्षा के आयोजन में पूरी कड़ाई बढ़ती जाए और असामाजिक तत्वों को सख्ती से निपटा जाए.