आरा: बिहार के भोजपुर में दिनदहाड़े गोलीबारी (Firing in Bhojpur) की घटना हुई है. जिसमें हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. गोली युवक के जांघ के पास लगी जिसमें उसका काफी खून बह गया. घटना आरा रेलवे स्टेशन परिसर से सटे सड़क पर हुई है. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. जख्मी युवक को आनन-फानन में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि दो गुटों में फायरिंग हो रही थी जिसमें रास्ते से गुजर रहा युवक गोली लगने से घायल हो गया.
यह भी पढ़ें-भोजपुर में प्रॉपर्टी डीलर को सरेआम बीच सड़क पर भून डाला
बदमाशों ने की छात्र की हत्या: मिली जानकारी के मुताबिक नगर थाना के मीराचक निवासी 25 वर्षीय गोलू कुमार आरा रेलवे स्टेशन के पास रोजाना की तरह कोचिंग से पढ़ कर वापस घर लौट रहा था. तभी स्टेशन के पास बाइक सवार बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी और हथियार लहराते हुए फरार हो गए. मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने छात्र को गंभीर स्थिति में शहर के एक निजी अस्पताल भर्ती कराया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही युवक के परिजन अस्पताल में पहुंच गए हैं.
कोचिंग में पढ़नेवालों से हुआ था विवाद: बताया जा रहा है कि युवक आरा रेलवे स्टेशन परिसर के पास कनकपुरी मुहल्ला स्थित एक कोचिंग में दारोगा के एग्जाम की तैयारी करता है. वहीं घायल का कुछ दिनों पहले कोचिंग में पढ़नेवाले कुछ युवकों के साथ विवाद हुआ था. फिलहाल पुलिस इस घटना को उसी विवाद से जोड़कर देख रही है. हालांकि घटना के बाद से ही युवक के परिजनों में आक्रोश देखने को मिल रहा है, वह जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने की बात कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें-भोजपुर: आपसी रंजिश में किसान की गोली मारकर हत्या, पुलिस हिरासत में आरोपी की पत्नी और बेटी
यह भी पढ़ें-भोजपुरः सिगरेट खरीदने के क्रम में हुई कहा-सुनी, दुकानदार ने चलाई गोली, एक घायल