भोजपुरः बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को भोजपुर जिले में अपराधियों ने ट्यूशन पढ़ने जा रहे एक छात्र को गोली मार दी. छात्र को गोली पीठ में बायीं साइड लगी (Student Shot By Criminals In Bhojpur) है. आनन फानन में जख्मी छात्र को आरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के वरुणा गांव के समीप की है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-RJD समर्थित उम्मीदवार मुन्नी देवी बनीं दरभंगा की नई मेयर, भरत कुमार सहनी का उप मेयर की कुर्सी पर कब्जा
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी छात्र बिहिया थाना क्षेत्र के वरुणा गांव निवासी अभिमन्यु सिंह का पुत्र शिवम कुमार सिंह है. शिवम कुमार सिंह ने बताया कि आज जब वह कोचिंग करने बिहिया जा रहा था तभी वरुणा गांव स्थित पोखरा के समीप बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने उसे गोली मार दी. हमले में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हालांकि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है कि छात्र को गोली क्यों मारी गई है. घटना के बिहिया थाने की पुलिस ने घायल छात्र और उसके परिजनों से मामले के बारे में जानकारी ली.
ये भी पढ़ें- बहुत सतर्क रहने की जरूरत! बिहार में कोरोना से 2 दिनों में 12 मौत.. कहीं दूसरी लहर जैसी स्थिति ना बन जाए
शिवम कुमार सिंह पर हमले के मामले में पुलिस ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है. छात्र के साथ किसी भी प्रकार की लूटपाट नहीं की गई है. जांच के बाद ही पता चलेगा की अपराधियों ने हमला क्यों किया था. संभावना व्यक्त की जा रही की संपत्ति विवाद या पारिवारिक दुश्मनी भी हमले का भी कारण हो सकता है.
ये भी पढ़ें- खुशखबरीः नवनियुक्त दरोगा और सार्जेंट को 14-25 जनवरी तक डीआईजी कार्यालय से मिलेगा नियुक्ति पत्र
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP