भोजपुरः जिले में इंजिनियरिंग के छात्र ने स्वदेशी तकनीक पर आधारित सैनेटाइजेशन मशीन का निर्माण किया है. इस मशीन की मदद से भीड़भाड़ वाले इलाकों में आसानी से सैनेटाइजेशन किया जा सकेगा. जिससे कोरोना महामारी का खतरा काफी कम हो जाएगा.
व्यवहार न्यायालय को किया भेंट
आरा जेल रोड निवासी इंजिनियरिंग के छात्र रितिक राज गुप्ता ने अपनी मशीन का डेमो जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार फूलचंद चौधरी को दिखाया. साथ ही व्यवहार न्यायालय के लिए एक मशीन भेंट की. रितिक ने लॉकडाउन के समय सैनेटाइजेशन में हो रही के परेशानियों को देखते हुए यह मशीन बनाई है.
कामयाबी से उत्साहित है रितिक
छात्र के इस प्रयास की जिला और सत्र न्यायाधीश समेत सभी ने सराहना की और आगे बढ़ कर इसका व्यावसायिक स्तर पर उत्पादन और मार्केटिंग के लिये प्रोत्साहित कर हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. रितिक राज अपनी कामयाबी से काफी उत्साहित हैं.
सरकार से मदद का आग्रह
भोजपुर जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी और जनसमस्या समाधान केन्द्र बबुरा के निदेशक डा. अनिल कुमार सिंह अनल ने रितिक राज को इस सफलता पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार और भोजपुर को उनपर गर्व है. उन्होंने बिहार सरकार और जिला प्रशासन से छात्र की हर प्रकार से मदद करने का आग्रह किया.