भोजपुर (कोइलवर): जिले के कोइलवर में ग्रामीणों द्वारा 21 जनवरी से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर चल रहा धरना बुधवार को सांतवें दिन समाप्त हो गया. कोइलवर के गीधा औधोगिक क्षेत्र के इंडियन ऑयल गैस प्लांट के मुख्य गेट के पास ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान प्लांट में गीधा क्षेत्र के गरीबों को नौकरी देने समेत कई मांगों को उठाया गया.
आश्वासन के बाद धरना खत्म
मौके पर धरना प्रदर्शन में बैठे राजद के एससीएसटी प्रकोष्ट के जिला महासचिव दुर्गा प्रसाद ने बताया कि धरना प्रदर्शन के दौरान कई मांगें उठाई गई. इन मांगों में से एक प्लांट के आमदनी का दो प्रतिशत हिस्सा क्षेत्र के विकास में खर्च करना शामिल था. जो कोइलवर थाना प्रभारी संजय सिन्हा की मध्यस्थता से प्लांट ने मान लिया है. दुर्गा प्रसाद ने बताया कि आज से उनका अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया.
ये भी पढ़ें:- भोजपुर: गलत ऑपेरशन मामले में दोषी पाए गए डॉक्टर, कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीण कर रहे थे प्रदर्शन
बता दें कि 21 जनवरी से आईओसीएल के गेट पर ग्रामीण अपनी विभिन्न मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. अपनी मांगों में फैक्ट्री में आरक्षण नीति के तहत किसी दलित को नौकरी नहीं मिली. उन्हें नौकरी दी जाए. गीधा में इक्कीस वर्ष से प्लांट है. एक्ट के अनुसार प्लांट के हुए मुनाफे के दो प्रतिशत स्थानीय विकास पर खर्च करना होना था. जो नहीं हुआ. इससे क्षेत्र का विकास भी नहीं हुआ. साथ ही फैक्ट्रियों से निकलने वाले वेस्ट मेटेरियल और केमिकल को आस-पास के गड्ढों में डिस्पोज किया जाता है. जिससे पर्यावरण दूषित हो रहा है. इन मांगो को रखते हुए ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन पर बैठे थे. जो बुधवार को समाप्त हो गया.