ETV Bharat / state

हथियारबंद बॉडीगार्ड और बाउंसरों के घेरे में चलने वाला 'मुखिया', पढ़ें दिलचस्प स्टोरी.. - story of mukhiya bambhola prasad

तीन राज्यों के हथियारबंद सुरक्षागार्ड और बाउंसरों की सुरक्षा घेरे में चलने वाले भोजपुर जिले के मुखिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानें पूरी कहानी...

मुखिया बम भोला प्रसाद
मुखिया बम भोला प्रसाद
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 12:47 PM IST

भोजपुरः बिहार के भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के ननऊर पंचायत के निवर्तमान मुखिया हैं बम भोला प्रसाद (Bam Bhola Prasad). इनकी कहानी भी किसी फिल्मों की कहानी से कम नहीं है. कई राज्यों के हथियारबंद बॉडीगार्ड और बाउंसरों के सुरक्षा-घेरे में चलने के शौकीन. दुनिया क्या कहती है, इससे फर्क नहीं पड़ता. बस अपने अंदाज में जिंदगी जीना है.

इसे भी पढ़ें- भोजपुर के 5 बॉडीगार्ड वाले मुखिया हथियार के साथ गिरफ्तार, बिना परमिशन रखते थे बाउंसर

बमभोला प्रसाद की पहचान भोजपुर जिले के नाढ़ी निवासी फौजदार साह के छोटे बेटे के रूप में है. बड़े भाई जंग बहादुर साह आरपीएफ में हैं. गांव वाले कहते हैं बमभोला का व्यवहार ठीक नहीं है. आपराधिक वारदातों में अक्सर नाम आता है. तीन वर्ष पहले भी बमभोला के घर पर फायरिंग हुई थी. गांव के 3 लोगों पर मुकदमा भी हुआ था.

बमभोला अब फिर से चर्चा में हैं. खुद पर निशाना बनाकर फायरिंग का आरोप लगाने वाले निवर्तमान मुखिया को उनके तीन सिक्यूरिटी गार्ड व दो बाउंसर के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने तीनों प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड के पास से दो पिस्टल, एक रिवाल्वर और 35 गोली बरामद किया है. हथियार का लाइसेंस जम्मू-कश्मीर का है, जिसके कागजात फर्जी होने की आशंका है.

इसे भी पढ़ें- MP के फर्जी लेटर पैड से मंत्री जनक राम के PA ने बनाया था संसद का पास.. ऐसे हुई कार्रवाई

एसपी विनय तिवारी बताते हैं कि बमभोला ने बिना अनुमति प्राइवेट गार्ड रखा था. वह इस बार भी पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी में था. जनसंपर्क के क्रम में जब शुक्रवार को वह नाढ़ी गांव पहुंचा तो कथित तौर पर उस पर गोलियां चला दी गई. इसकी सूचना मुखिया ने प्रशासन को दी. खबर मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और एसपी विनय तिवारी के निर्देश पर पीरो अनुमंडल के एसडीपीओ राहुल सिंह ने जांच शुरू कर दी.

इसी कड़ी में दोनों बाउंसरों और हथियारों के साथ पटना की टीम रॉयल सिक्योरिटीज कंपनी के 3 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सुरक्षा गार्ड उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के नगला भदौरिया गांव निवासी श्रीवीर सिंह का पुत्र सचिन कुमार, आगरा जनपद के पिथौरा गांव निवासी शिशुपाल सिंह का पुत्र राजेश कुमार सिंह और मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के मुरैना निवासी अवधेश सिंह शामिल हैं. वहीं, जिन दो बाउंसरों को गिरफ्तार किया गया है वे बख्तियारपुर का अभिषेक कुमार और भोजपुर जिले के शाहपुर निवासी रोशन सिंह हैं.

इसे भी पढ़ें- जहां लूटना होता था वहीं किराए का कमरा लेकर बनाते थे वारदात की योजना.. आरोपियों तक ऐसे पहुंची पुलिस

हालांकि, मुखिया ने कहा है कि हमने तो सुरक्षा की मांग की थी और हमला होने की सूचना भी प्रशासन को दी थी. लेकिन हम ही को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कानूनी लड़ाई लड़ने की भी बात कही है. इधर, कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 9 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गईह है. मामले की जांच की जा रही है.

भोजपुरः बिहार के भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के ननऊर पंचायत के निवर्तमान मुखिया हैं बम भोला प्रसाद (Bam Bhola Prasad). इनकी कहानी भी किसी फिल्मों की कहानी से कम नहीं है. कई राज्यों के हथियारबंद बॉडीगार्ड और बाउंसरों के सुरक्षा-घेरे में चलने के शौकीन. दुनिया क्या कहती है, इससे फर्क नहीं पड़ता. बस अपने अंदाज में जिंदगी जीना है.

इसे भी पढ़ें- भोजपुर के 5 बॉडीगार्ड वाले मुखिया हथियार के साथ गिरफ्तार, बिना परमिशन रखते थे बाउंसर

बमभोला प्रसाद की पहचान भोजपुर जिले के नाढ़ी निवासी फौजदार साह के छोटे बेटे के रूप में है. बड़े भाई जंग बहादुर साह आरपीएफ में हैं. गांव वाले कहते हैं बमभोला का व्यवहार ठीक नहीं है. आपराधिक वारदातों में अक्सर नाम आता है. तीन वर्ष पहले भी बमभोला के घर पर फायरिंग हुई थी. गांव के 3 लोगों पर मुकदमा भी हुआ था.

बमभोला अब फिर से चर्चा में हैं. खुद पर निशाना बनाकर फायरिंग का आरोप लगाने वाले निवर्तमान मुखिया को उनके तीन सिक्यूरिटी गार्ड व दो बाउंसर के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने तीनों प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड के पास से दो पिस्टल, एक रिवाल्वर और 35 गोली बरामद किया है. हथियार का लाइसेंस जम्मू-कश्मीर का है, जिसके कागजात फर्जी होने की आशंका है.

इसे भी पढ़ें- MP के फर्जी लेटर पैड से मंत्री जनक राम के PA ने बनाया था संसद का पास.. ऐसे हुई कार्रवाई

एसपी विनय तिवारी बताते हैं कि बमभोला ने बिना अनुमति प्राइवेट गार्ड रखा था. वह इस बार भी पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी में था. जनसंपर्क के क्रम में जब शुक्रवार को वह नाढ़ी गांव पहुंचा तो कथित तौर पर उस पर गोलियां चला दी गई. इसकी सूचना मुखिया ने प्रशासन को दी. खबर मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और एसपी विनय तिवारी के निर्देश पर पीरो अनुमंडल के एसडीपीओ राहुल सिंह ने जांच शुरू कर दी.

इसी कड़ी में दोनों बाउंसरों और हथियारों के साथ पटना की टीम रॉयल सिक्योरिटीज कंपनी के 3 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सुरक्षा गार्ड उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के नगला भदौरिया गांव निवासी श्रीवीर सिंह का पुत्र सचिन कुमार, आगरा जनपद के पिथौरा गांव निवासी शिशुपाल सिंह का पुत्र राजेश कुमार सिंह और मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के मुरैना निवासी अवधेश सिंह शामिल हैं. वहीं, जिन दो बाउंसरों को गिरफ्तार किया गया है वे बख्तियारपुर का अभिषेक कुमार और भोजपुर जिले के शाहपुर निवासी रोशन सिंह हैं.

इसे भी पढ़ें- जहां लूटना होता था वहीं किराए का कमरा लेकर बनाते थे वारदात की योजना.. आरोपियों तक ऐसे पहुंची पुलिस

हालांकि, मुखिया ने कहा है कि हमने तो सुरक्षा की मांग की थी और हमला होने की सूचना भी प्रशासन को दी थी. लेकिन हम ही को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कानूनी लड़ाई लड़ने की भी बात कही है. इधर, कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 9 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गईह है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.