भोजपुर: आरा शहर में एक निजी रिसोर्ट में भोजपुरी फिल्म 'हमसफर' (Bhojpuri Humsafar Film) का शुभ मुहूर्त किया गया. इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर, अभिनेता-अभिनेत्री और गीतकार के अलावा बहुत से कलाकार मौजूद रहे. सभी के बीच फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला.
इसे भी पढ़ें: नीतीश जी हर साल 5 करोड़ देंगे खेसारी लाल, बस कर दीजिए यह काम
भोजपुर जिले में पहली बार भोजपुरी फिल्म का शुभ मुहूर्त किया गया है. आपको बता दें कि आरा के रहने वाले अनिरुद्ध शर्मा इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म के हीरो प्रशांत चौबे आरा के ही रहने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द ही शुरू होने वाली है. कुछ सीन आरा में भी फिल्माए जायंगे. जबकि ज्यादातर सीन रांची और उत्तर प्रदेश के शहरों में बनाई जाएंगी.
ये भी पढ़ें: खेसारी ने बताया बिहार के बदले क्यों UP में होती है भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग
फिल्म के अभिनेता प्रशांत चौबे ने बताया कि ये एक साफ छवि की फिल्म है. इस फिल्म को भोजपुरी दर्शक बिना किसी हिचक के परिवार के साथ बैठकर देख सकेंगे. भोजपुरी की अन्य फिल्मों से काफी अलग रखने का प्रयास किया गया है. वहीं, डायरेक्टर अनिरुद्ध शर्मा ने बताया कि आरा जैसे छोटे शहर से निकलकर एक बड़ा प्रयास करने जा रहा हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रयास करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इसमें काम मिल सके.
फिल्म के गीतकार विनय बेलाउर का कहना है कि भोजपुरी फिल्मों में जिस तरह आज अश्लीलता फैली है. उसे हटाना बहुत मुश्किल है. यही वजह है कि इस फिल्म को अश्लीलता से काफी दूर रखकर दर्शकों को परिवारिक फिल्म देने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में जितने भी गाना होंगे, वे सभी साफ सुथरे होंगे. इसमें भोजपुर जिले के कलाकारों को ज्यादा से ज्यादा काम देने का प्रयास किया जाएगा. जिससे युवा कलाकारों को रोजगार दिया जा सके.
'आज एक भोजपुरी फिल्म का मुहूर्त हुआ है, जिसमें कई कलाकार हैं. यह बहुत बड़े बजट की फिल्म नहीं है लेकिन अन्य फिल्मों से अलग है. हम सभी मिलकर अच्छा करने का प्रयास कर रहे हैं. इस फिल्म में लव स्टोरी के साथ-साथ सस्पेंस भी है, जो अन्य फिल्मों से अलग है.' - अनिरुद्ध शर्मा, डायरेक्टर