भोजपुरः भारत-चीन की सीमा पर देश की रक्षा करते हुए भोजपुर का लाल चंदन कुमार शहीद हो गए. 16 बिहार रेजिमेंट में तैनात जांबाज जवान चंदन की शहादत की खबर जैसे ही उनके परिवार और गांव वालों को मिली, उनके बीच मातमी सन्नाटा पसर गया.
मई में होनी थी शादी
शहीद जवान चंदन कुमार मूलरूप से जिले के जगदीशपुर प्रखंड के कोरा ज्ञानपुरा गांव निवासी ह्रदानंद सिंह के चौथे और सबसे छोटे बेटे थे. देश के लिए बलिदान होने वाले चंदन की शादी इसी साल बीती मई में होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से शादी को टाल दी गई थी.
शहीद के तीन भाई भी हैं सैनिक
शहीद चंदन चार भाई और चार बहनों में सबसे छोटे थे. चंदन के तीनों भाई भी आर्मी में ही हैं. जो देश की रक्षा में तैनात हैं. शहादत की खबर सुनते ही आस-पास के लोग उनके घर पहुंचने लगे. वहीं, चंदन की मां धर्मा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.