ETV Bharat / state

भोजपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि में घोटाला, लाभुकों को नहीं मिली राशि - not getting the government help

जनवरी माह में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सूची में 148 लाभुकों का नाम था. लेकिन, छह महीने गुजर जाने के बाद भी लोगों को राशि नहीं मिली. जिसके बाद इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 7:16 PM IST

भोजपुर: आम लोगों के लिए चलने वाली सरकारी योजनाएं आज नौकरशाही का शिकार हो रही हैं. मामला भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड स्थित हरीगांव पंचायत का है. जहां अधिकारियों की मनमानी के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लाभुकों को नहीं मिल पा रहा है. जिस कारण लोगों में आक्रोश है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

प्रखंड के लोगों को सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिला. सरकार के लाखों रुपए सही लोगों के खातों तक नहीं पहुंचकर किसी और के खाते में पहुंच गए. नतीजतन सही लाभुक अभी भी अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर लगाने को विवश हैं.

पूरा मामला?
दरअसल, जनवरी माह में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सूची में 148 लाभुकों का नाम था. लेकिन, छह महीने गुजर जाने के बाद भी यह लागू नहीं हो सका. गरीब लोगों को अब भी सरकारी अफसरों के आश्वासन के अलावा कुछ नसीब नहीं हुआ है. मालूम हो कि सूची जारी होने के बाद जब कुछ लाभुक बैंक में पहुंचे. तब बैंक प्रबंधक ने बताया कि आवास योजना के 1,20,000 राशि अब तक उनके पास नहीं आई है. जबकि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कृष्ण मुरारी ने यह कहकर वापस कर दिया कि राशि भेज दी गई है.

bhojpur
लोगों के बयान

आश्वासन मिलने पर खत्म किया था धरना
बीते 5 महीने से लाभुक बैंक और प्रखंड पदाधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन, कोई लाभ नहीं मिला. इस बाबत लोगों ने धरना प्रदर्शन भी किया था. प्रदर्शन के तीसरे दिन एसडीओ अरुण कुमार ने गुस्साए ग्रामीणों को राशि जल्द से जल्द दिला देने का आश्वासन देकर धरना खत्म करवा दिया था. बावजूद इसके अबतक उन्हें राशि नहीं मिली.

bhojpur
धरना प्रदर्शन करते लोग

क्या कहते हैं पदाधिकारी?
इस पूरे मामले पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण मुरारी ने बताया कि जिन्होंने फर्जी तरीके से राशि निकाली है, उनको दो बार नोटिस किया जा चुका है. अगर वह 10 दिनों के अंदर राशि जमा नहीं करते हैं तो उन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

भोजपुर: आम लोगों के लिए चलने वाली सरकारी योजनाएं आज नौकरशाही का शिकार हो रही हैं. मामला भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड स्थित हरीगांव पंचायत का है. जहां अधिकारियों की मनमानी के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लाभुकों को नहीं मिल पा रहा है. जिस कारण लोगों में आक्रोश है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

प्रखंड के लोगों को सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिला. सरकार के लाखों रुपए सही लोगों के खातों तक नहीं पहुंचकर किसी और के खाते में पहुंच गए. नतीजतन सही लाभुक अभी भी अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर लगाने को विवश हैं.

पूरा मामला?
दरअसल, जनवरी माह में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सूची में 148 लाभुकों का नाम था. लेकिन, छह महीने गुजर जाने के बाद भी यह लागू नहीं हो सका. गरीब लोगों को अब भी सरकारी अफसरों के आश्वासन के अलावा कुछ नसीब नहीं हुआ है. मालूम हो कि सूची जारी होने के बाद जब कुछ लाभुक बैंक में पहुंचे. तब बैंक प्रबंधक ने बताया कि आवास योजना के 1,20,000 राशि अब तक उनके पास नहीं आई है. जबकि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कृष्ण मुरारी ने यह कहकर वापस कर दिया कि राशि भेज दी गई है.

bhojpur
लोगों के बयान

आश्वासन मिलने पर खत्म किया था धरना
बीते 5 महीने से लाभुक बैंक और प्रखंड पदाधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन, कोई लाभ नहीं मिला. इस बाबत लोगों ने धरना प्रदर्शन भी किया था. प्रदर्शन के तीसरे दिन एसडीओ अरुण कुमार ने गुस्साए ग्रामीणों को राशि जल्द से जल्द दिला देने का आश्वासन देकर धरना खत्म करवा दिया था. बावजूद इसके अबतक उन्हें राशि नहीं मिली.

bhojpur
धरना प्रदर्शन करते लोग

क्या कहते हैं पदाधिकारी?
इस पूरे मामले पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण मुरारी ने बताया कि जिन्होंने फर्जी तरीके से राशि निकाली है, उनको दो बार नोटिस किया जा चुका है. अगर वह 10 दिनों के अंदर राशि जमा नहीं करते हैं तो उन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

Intro:आम लोगों के लिए चलने वाली सरकारी योजनाएं नौकरशाहों के हाथों के खिलौने बनकर रह गए हैं। योजनाओं का लाभ लाभुकों तक पहुंचे या नहीं पहुंचे यह सब कुछ अधिकारियों की इच्छा पर निर्भर करता है ।योजनाओं के साथ नौकरशाहों का यह खेल अक्सर ही खेला जाता है लेकिन फिलहाल कुछ ऐसा ही खेल खेला जा रहा है जगदीशपुर प्रखंड की हरीगांव पंचायत में जहां प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का ऐसा बंदरबांट हुआ कि सरकार के लाखों रुपए सही लाभुकों के खातों तक पहुंचने से पहले ही किसी और के खाते में पहुंच गए और सही लाभुक अभी भी अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर लगाने को विवश हैं


Body:दरअसल जनवरी माह में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सूची में 148 लाभुकों के नाम सूची वार किए गए लेकिन छह माह गुजर जाने के बाद भी लागू अब भी सरकारी बाबुओं के आश्वासन के पूरे होने की बाट जोह रहे हैं
बाइट- पीड़ित लाभुक सुरेश सिंह
बाइट -पीड़ित लाभुक मीरा देवी
क्या है मामला- दरअसल सूची जारी होने के बाद जब कुछ लाभुक बैंक में पहुंचे तब बैंक प्रबंधक ने बताया कि आवास योजना के 120000 की उक्त राशि अब तक खाते में नहीं आई है जबकि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कृष्ण मुरारी ने यह कहकर वापस कर दिया कि उक्त राशि मैंने भेज दी है आप बैंक से संपर्क कर लीजिए। लाभुक को बैंक और जगदीशपुर प्रखंड तक पदाधिकारियों के आश्वासन के साथ दौड़ते दौड़ते 5 महीने गुजर गये तब थक हारकर लाभुक सुरेश सिंह ज्वाला प्रसाद मीरा देवी राजेश सिंह और रविंद्र सिंह ने पूर्व विधायक दिनेश भाई के नेतृत्व में 1 जुलाई से जगदीशपुर प्रखंड पर धरना शुरू कर दिया लेकिन तीसरे ही दिन एसडीओ अरुण कुमार ने उन सबों को उक्त राशि जल्द से जल्द दिला देने का आश्वासन देकर उन्हें धरना धरना खत्म करवा दिया बावजूद इसके अब तक उन्हें उक्त राशि अब तक नहीं मिल पाया


Conclusion:क्या कहते हैं पदाधिकारी इस पूरे मामले पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण मुरारी ने बताया कि जिन्होंने फर्जी तरीके से राशि निकाली है उनको दो बार नोटिस किया जा चुका है और अगर वे 10 दिनों के अंदर उक्त राशि जमा नहीं करते हैं तो उन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी वहीं जिला विकास आयुक्त शशांक शुभंकर ने बताया कि दरअसल m.i.a. से ट्रांसफर होता है इसलिए संबंधित लोगों पर जांच चल रही है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आवास सहायक ने इस्तीफा दे दिया है उस पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और जिन दो लोगों के बारे में पता चला है उनको नोटिस दिया जा चुका है उन पर सर्टिफिकेट किया जा रहा है उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि जो लागू हैं उनको बहुत जल्द उनकी राशि उन तक पहुंच जाएगी
बाइट-कृष्ण मुरारी,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी
बाइट-शशांक शुभंकर,जिला विकास आयुक्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.