भोजपुरः जिले में बसंत पंचमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. भोजपुर के सभी प्रखंडों में युवाओं की और से मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. विद्या की देवी मां सरस्वती की उपासना हर्षोल्लास के साथ विधिवत रूप से किया जा रहा है. वहीं, सरस्वती पूजा के मौके पर बच्चों में काफी उमंग दिख रहा है.
हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा बसंत पंचमी का त्योहार
सरस्वती पूजा का इंतजार सभी छात्रों को रहता है. भोजपुर में सुबह से ही सभी पंडालों में छात्र मां सरस्वती की आराधना की तैयारी में लगे हुए दिखे. भोजपुर में गुरुवार सुबह से ही मौसम का मिजाज भी बदला-बदला दिखा. और दिनों के अपेक्षा आज ज्यादा सिहरन भरी ठंड लोगों को महसूस हो रही है, बावजूद इसके मां सरस्वती की पूजा में लगे युवाओं के उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गई.
बच्चों में काफी उमंग
ऐसी धार्मिक मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती का धरती पर आगमन हुआ था. भगवान कृष्ण ने सरस्वती मां से प्रसन्न होकर उनके जन्मदिवस को एक उत्सव की तरह बनाने का उन्हें वरदान दिया, तभी से इस दिन बच्चे अपने किताब और कॉपी को लेकर मां सरस्वती के चरणों में रखते हैं और विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा आराधना कर सद्बुद्धि और ज्ञान देने की विनती करते हैं.