भोजपुर( गड़हनी): अपराधियों के मन से पुलिस प्रशासन का भय खत्म हो चुका है. हर दिन किसी ना किसी की हत्या का दौर भोजपुर में जारी है. गुरुवार को एक राजद के युवा नेता रोहित यादव की हत्या कर दी गई. जिसके बाद आरजेडी समर्थकों में काफी आक्रोश है.
पूरी घटना गड़हनी थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि युवा नेता रोहित यादव घर से कल शाम में एक श्राद्ध में शामिल होने के लिए निकला था. लेकिन आज सुबह तक घर नहीं आया. जिसके बाद परिजनों ने खुद से खोजबीन शुरू की. लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा.
सड़क किनारे मिला युवक का शव
इसके बाद गड़हनी थाना क्षेत्र के रामडीहरा गांव के पास सड़क किनारे एक युवक का शव देखा गया जब जिसकी पहचान युवा नेता रोहित यादव के रूप में की गई. यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई कि आरजेडी के युवा नेता की हत्या हो गई.
हत्या की मुख्य वजह क्या है और इसमें कौन शामिल है इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है. परिजन भी आक्रोश की वजह से मीडिया को अंदर की जानकारी नहीं दे रहे हैं. ना ही पुलिस कुछ बता रही है.
परिजनों ने पुलिस को नहीं दिया शव
घटना की जानकारी मिलते ही गड़हनी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेना चाहा. लेकिन परिजनों और समर्थकों ने शव को पुलिस को नहीं सौंपा और शव के साथ आरा-सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
मौके पर पिरो अनुमंडल के डीएसपी और कई थाने की पुलिस पहुंच कर समर्थको को शांत कराने में जुटी हुई है. लेकिन मामला अभी शांत होते हुए नहीं दिख रहा है.