आराः हावड़ा-दिल्ली को जोड़ने वाले कोईलवर के अब्दुलबारी पुल के उत्तरी लेन में एक बार फिर से आज से मरम्मती का कार्य शुरू हो गया है. आज भी पुल के उत्तरी लेन में मरम्मती कार्य चला. मालूम हो कि हर मंगलवार और शुक्रवार को पुल के उत्तरी लेने में मरम्मती का कार्य होना है.
इस बार यात्रियों की राहत वाली बात ये रही कि नए पुल बन जाने से लोगों को जाम से जूझना नहीं पड़ा. अब्दुल बारी पुल में मरम्मती कार्य होने के कारण सभी वाहनें नए पुल से आरा से पटना की ओर सुचारू रूप से जा रहे हैं. मरम्मती कार्य हर मंगलवार और शुक्रवार को कुल 09 दिनों के लिए दिन में 10 घंटे तक होगा.
इस दौरान सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मरम्मती कार्य होगा.वहीं, जब इस सम्बंध में प्रोजेक्ट इंचार्ज बीके सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 9 दिनों का ब्लॉक मिला है. सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मरम्मती कार्य चलेगा. इस दौरान जंगनुमा गार्टर को बदला जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः बाइक पर 7 सवारियों को देख पुलिस ने जोड़ लिए हाथ
इन इन दिनों होगी मरम्मती कार्य:-
05-01-2021 मंगलवार
- 08-01- 2021 शुक्रवार
- 12-01- 2021 मंगलवार
- 15-01-2021 शुक्रवार
- 19-01-2021 मंगलवार
- 22-01- 2021 शुक्रवार
- 26-01-2021 मंगलवार
- 29-01- 2021 शुक्रवार
- 02-02 -2021 मंगलवार