ETV Bharat / state

आवश्यक सूचना: 15 सितंबर से 23 अक्टूबर तक अब्दुल बारी पुल पर चलेगा मरम्मती कार्य - मरम्मती कार्य

अब्दुल बारी पुल पर मरम्मती कार्य होने से आरा से पटना जाने वाले यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 15 सितंबर से 23 अक्टूबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को पुल के उत्तरी लेन में मरम्मती का कार्य होगा.

bhojpur
bhojpur
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 10:58 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 11:16 PM IST

भोजपुर: हावड़ा- दिल्ली को जोड़ने वाली कोइलवर के अब्दुल बारी पुल के उत्तरी लेन पर एक बार फिर से मरम्मती का कार्य शुरू होने वाला है. इस बार 15 सितंबर से 23 अक्टूबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को पुल के उत्तरी लेन में मरम्मती का कार्य होगा.

जिले के अब्दुल बारी पुल पर मरम्मती कार्य होने से आरा से पटना जाने वाले यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए आरा से पटना जाने वाले यात्री समय से पहले निकलें. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर/ ब्रिज लाइन/ ईस्ट सेंट्रल रेलवे दानापुर ने एक पत्र जारी कर बताया कि कोइलवर अब्दुल बारी पुल के उत्तरी लेन का आवश्यक मरम्मत के लिए 15 सितंबर से 23 अक्टूबर 2020 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को कुल 12 दिनों के लिए दिन में 10 घंटे यातायात अवरुद्ध रहेगा.

देखें रिपोर्ट
सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाले मरम्मती कार्य कुल 12 दिनों का होगा.15-09- 2020 मंगलवार18-09- 2020 शुक्रवार22-09- 2020 मंगलवार25-09-2020शुक्रवार29-09-2020 मंगलवार02-10- 2020 शुक्रवार06-10-2020 मंगलवार09-10- 2020 शुक्रवार13-10-2020 मंगलवार16-10-2020 शुक्रवार20-10-2020 मंगलवार23-10- 2020 शुक्रवारइसकी जानकारी भोजपुर जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी ने दी है.

भोजपुर: हावड़ा- दिल्ली को जोड़ने वाली कोइलवर के अब्दुल बारी पुल के उत्तरी लेन पर एक बार फिर से मरम्मती का कार्य शुरू होने वाला है. इस बार 15 सितंबर से 23 अक्टूबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को पुल के उत्तरी लेन में मरम्मती का कार्य होगा.

जिले के अब्दुल बारी पुल पर मरम्मती कार्य होने से आरा से पटना जाने वाले यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए आरा से पटना जाने वाले यात्री समय से पहले निकलें. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर/ ब्रिज लाइन/ ईस्ट सेंट्रल रेलवे दानापुर ने एक पत्र जारी कर बताया कि कोइलवर अब्दुल बारी पुल के उत्तरी लेन का आवश्यक मरम्मत के लिए 15 सितंबर से 23 अक्टूबर 2020 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को कुल 12 दिनों के लिए दिन में 10 घंटे यातायात अवरुद्ध रहेगा.

देखें रिपोर्ट
सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाले मरम्मती कार्य कुल 12 दिनों का होगा.15-09- 2020 मंगलवार18-09- 2020 शुक्रवार22-09- 2020 मंगलवार25-09-2020शुक्रवार29-09-2020 मंगलवार02-10- 2020 शुक्रवार06-10-2020 मंगलवार09-10- 2020 शुक्रवार13-10-2020 मंगलवार16-10-2020 शुक्रवार20-10-2020 मंगलवार23-10- 2020 शुक्रवारइसकी जानकारी भोजपुर जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी ने दी है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 11:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.