भोजपुर: जिले में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म की घिनौनी घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र की है. जिसके बाद पति ने महिला के साथ जगदीशपुर थाना पहुंच नामजद बदमाश के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भोजपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : भोजपुर: पुराने विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या
पति ने दर्ज कराया केस
जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार की बताई जा रही है. पीड़ित महिला समाज के लोक-लाज में पड़कर केस नहीं दर्ज करा रही थी. लेकिन जब पीड़िता को रहा नहीं गया तो वो अपने साथ हुई आपबीती की कहानी पति से सुनाई. जिसके बाद पति महिला को लेकर जगदीशपुर थाना पहुंचा और नामजद बदमाश के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया.
अकेले पाकर दिया घटना को अंजाम
बताया जा रहा है कि जगदीशपुर थाना इलाके कि जिस महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है, वह गांव के घर में बिना पति के सिर्फ बच्चों के साथ रह रही थी. पीड़ित महिला का पति दिल्ली में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. इसी बीच दुष्कर्म की घटना की जानकारी जैसे ही पीड़िता के पति को मिली वो फौरन गांव पहुंचा और पत्नी के साथ थाना पहुंच कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
इसे भी पढ़ें : यह भी पढ़ें: मां के आशिक को बेटों ने उतारा मौत के घाट, आधी रात में ही निकल पड़ा था इश्क लड़ाने
डीएसपी ने की घटना की पुष्टि
वहीं, जगदीशपुर डीएसपी ने फोन पर घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस पीड़िता का बयान दर्ज कर आरा सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करवाने के लिए ले गई है.