भोजपुर: संक्रमण को लेकर प्रदेशभर में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखनेे के आदेश दिए गए हैं. लेकिन, आरा में दो निजी कोचिंग संचालकों ने बिना जिला प्रशासन के अनुमति के ही कोचिंग को खोल दिया था.
हालांकि, मामलेे की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन ने कोचिंग को सील कर दिया. जिसकेे बाद कोचिंग में पढ़ने वाले नाराज छात्रों ने जमकर हंगामा किया.
Covid-19 एक्ट का उल्लघंन आरोप
दरअसल, मामला केजी रोड का है यहां निजी कोचिंग संचालकों ने कोविड-19 एक्ट का उल्लंघन करते हुए संस्थान को खोल छात्रों को पढ़ा रहे थे. इधर मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और कोचिंग को बंद करवा कर सील कर दिया जिसके बाद संस्था में पढ़ने वाले छात्र उग्र हो गए और जमकर बवाल काटा.
कोचिंग संचालक के खिलाफ होगी कार्रवाई
मामले को लेकर सीओ वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि इलाके के दो निजी कोचिंग संचालक कौन है बिना अनुमति के ही संस्थान को खोला था जिसमें दर्जनों छात्र पढ़ रहे थे. उन्होंने बताया कि संस्थान को सील करने के बाद छात्र उग्र हो गए और विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद मौके पर पहुंची नवादा थाना पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर हंगामा शांत करवाया. शिव ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच पड़ताल जारी है कोचिंग संचालकों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.