भोजपुर: पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (BJP Leader Nupur Sharma) के पैगंबर के बारे में अपमानजनक बयान (Statement on Prophet Muhammad Sahab) के बाद शुक्रवार को बिहार के नवादा और भोजपुर जिलों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए. बिहार के नवादा और आरा शहरों में मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद लोग सड़कों पर उतर आया और बीजेपी के पूर्व नेताओं नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर कोर्ट में नूपुर शर्मा सहित 3 लोगों पर परिवाद दायर
दोनों की गिरफ्तारी की मांग: प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि नूपुर शर्मा और जिंदल के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) का इस्तेमाल किया जाए और उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने बीजेपी, आरएसएस, नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ नारेबाजी की. भोजपुर के जिला मुख्यालय नवादा और आरा में विरोध प्रदर्शन दिल्ली की जामा मस्जिद के वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद भड़क उठे, जहां हजारों लोगों ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
काला बिल्ला लगाकर किया विरोध:आरा में प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि बीजेपी और आरएसएस न केवल दोनों की रक्षा कर रहे हैं, बल्कि उन्हें एक समुदाय के खिलाफ नफरत भरे भाषण देने के लिए भी प्रोत्साहित कर रहे हैं. बक्सर में भी मुस्लिम समुदाय ने डुमरांव में मस्जिद के सामने नारेबाजी की और नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की. इन लोगों ने काला बिल्ला लगाकर नमाज भी अदा की.
बता दें कि नूपुर शर्मा ने एक निजी चैनल के लाइव टीवी शो के दौरान नफरत भरे बयान दिए थे, जिससे मुस्लिम देशों में आक्रोश फैल गया था. कई खाड़ी देशों के नेताओं ने बयान का कड़ा विरोध किया था और विरोध दर्ज करने के लिए अपने देशों में भारतीय दूतों को तलब किया था. इस बीच सूत्रों ने बताया कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुस्लिम विद्वानों और धर्मगुरुओं को टीवी डिबेट से बचने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें: पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी : जुमे की नमाज के बाद देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन, आगजनी-पत्थरबाजी-तोड़फोड़
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP