आरा: पर्यावरण के समसामयिक चुनौतियां और जल संरक्षण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राजीव कुमार ने पर्यावरण के बिगड़ते स्थिति के प्रति सबको सचेत किया और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने से ही पर्यावरण का संरक्षण हो पाएगा. इससे जल की समस्याओं से भी निजात मिल पाएगी. इस मौके पर डॉक्टर सीमा पटेल ने अपने वक्तव्य में पर्यावरण के संरक्षण पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला.
कार्यक्रम में बताए गए पर्यावरण बचाव के उपाय
डॉक्टर सीमा पटेल ने पर्यावरण के समसामयिक चुनौतियां और जल संरक्षण के सभी पक्षों को उजागर किया और पर्यावरण के बचाव के उपाय भी बताए. जिसमें खास करके जल संरक्षण के प्रति लोगों को सजग रहने के सुझाव दिए. इस मौके पर सीसीडीसी डॉ नीरज कुमार ने लोगों को संबोधित किया और प्रकृति के साथ घुल मिलकर रहने से ही पर्यावरण का संरक्षण हो सकता है.
प्रकृति की जरूरतों को पुनर्जीवित करने पर बल
इसके अलावा पूर्व समन्वयक दूधनाथ चौधरी ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया और प्रकृति की जरूरतों को पुनर्जीवित करने के उपाय पर बल दिया. इस कार्यक्रम का संचालन डॉ राम नारायण मिश्रा ने किया. वहीं, शोधार्थी नवीन और शशांक ने भी जल संरक्षण पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में आरा सहित अनेक महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकर्ता मौजूद थे.
ये गणमान्य रहे मौजूद
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन संयुक्त रूप से सीसीडीसी नीरज कुमार, कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ राजीव कुमार, पूर्व समन्वयक दूधनाथ चौधरी सीमा पटेल, कार्यक्रम पदाधिकारी सरदार बल्लभ भाई पटेल भभुआ और विद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी राम नारायण मिश्रा ने दीप जलाकर किया.