आरा: शनिवार को बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के नारों के साथ लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद प्रिंस राज भोजपुर के उदवंतनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित पलटू भवन में पहुंचे. यहां समर्थकों ने फूल माला पहना कर और नारों के जय घोष के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान समर्थकों को संबोधित करते हुए सांसद प्रिंस राज ने कहा कि पहले की सरकार कई तरह की रैलियां और तेल पिलावन लाठी घुमावन का नारा देकर बिहार को पीछे की ओर धकेलने का कार्य करती रही.
'अब पढ़ा लिखा बिहार है'
प्रिंस राज ने कहा कि अब बिहार बदल गया, अब पढ़ा लिखा बिहार है. समाज पढ़ा लिखा है. हम चाहते हैं कि विकास की बात हो. कार्यकर्ताओं को उनका उचित आत्म समान मिले. इसलिए हमारे बड़े भाई सह पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने यह पहल किया. ताकि सभी बिहारियों को दूसरे राज्यों में भी एक सम्मान जनक इज्जत मिले.
इसलिए प्राथमिकता के साथ फर्स्ट बिहार, फर्स्ट बिहारी का नारा बुलंद करते हुए ऐसा कार्य किया जा रहा है कि देश के किसी भी शहर में बिहारी जाए तो सीना ठोक के गर्व से कहे हम बिहारी है. क्योंकि जब बिहार के लोग समाज के हर शीर्ष पदों पर विराजमान है, सभी चीज में अव्वल है, तो हम सभी को अपने को बिहारी कहने में हिचक क्यों.
ये भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए बैद्यनाथ महतो, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
चौपाल रैली के लिए दिया निमंत्रण
सांसद प्रिंस राज ने कहा कि लोजपा के प्रस्तावित 14 अप्रैल को पटना में आयोजित चौपाल रैली को सफल बनाने के लिए हम निमंत्रण लेकर आये हैं. आप ज्यादा से ज्यादा संख्या की तादाद में पटना पहुंचे. कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष कमलेश सिंह और संचालन प्रदेश कार्य समिति सदस्य शशिकांत त्रिपाठी ने किया.
इस दौरान सांसद ने बीआरसी भवन में चल रहे नियोजित शिक्षकों के हड़ताल में सम्मलित होकर अपना और पार्टी का शिक्षकों के पक्ष में समर्थन की बात कही. साथ ही शिक्षकों को कहा कि आप लोग भी अपने कार्य को भली-भांति समझे और हड़ताल के साथ छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ ना करे.