ETV Bharat / state

भोजपुर: PHC को है उद्घाटन का इंतजार, कोरोना काल में भी इलाज शुरू नहीं होने से लोगों में मायूसी - bhojpur latest news

प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. दो साल से बनकर तैयार अस्पताल को अब तक शुरू नहीं किया गया है. इस बात को लेकर अगिआंव विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि कोविड महामारी के इस दौर में लोगों की जान-जीवन बचाने के अस्पताल की जरूरत है और दूसरी ओर अस्पताल को अब तक शुरू ही नहीं किया गया.

बंद पड़ा स्वास्थ्य केंद्र
बंद पड़ा स्वास्थ्य केंद्र
author img

By

Published : May 8, 2021, 10:34 PM IST

भोजपुर: एक तरफ लोग इलाज और अस्पताल में जगह न मिलने के कारण मर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ गड़हनी प्रखंड में दो साल से बनकर तैयार स्वास्थ्य केंद्र अभी तक शुरू नहीं हो सका है. इस स्वास्थ्य केंद्र के शुरू नहीं होने से लोगों में मायूसी देखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें: अररिया: अंतिम संस्कार के लिए नहीं थे पैसे, बेटी ने खुद गड्ढा खोदा...और मां को दफनाया

दो वर्ष पहले बना अस्पताल
गड़हनी के कुरकुरी पंचायत अंतर्गत दुबौली ग्राम में दो वर्ष पहले बना अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन न होने से आम जन समेत जनप्रतिनिधियों में आक्रोश देखने को मिल रहा हैं. भाकपा-माले, आइसा-इनौस की टीम अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र दुबौली पहुंचकर निरीक्षण किया. जिसका नेतृत्व अगिआंव विधायक मनोज मंजिल ने किया. निरीक्षण के दौरान पाया कि अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र दुलारपुर का भवन विगत दो वर्षों से ग्राम-दुबौली में बनकर तैयार होने के बावजूद भी अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. इस कोरोना महामारी में भी नीतीश-भाजपा सरकार लोगों के जान-जीवन के प्रति लापरवाह बनी हुई है.

जीवन बचाने की जरूरत
विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि कोविड महामारी के इस दौर में लोगों की जान-जीवन बचाने के अस्पताल की जरूरत है. सरकार और जिला प्रशासन को इस दो साल से तैयार हो चुके जिले के सबसे बड़े अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को शुरू करने की कोई चिंता नहीं है. यदि सरकार को लोगों के जान-जीवन की परवाह होती तो ये अस्पताल शुरू हो चुका होता.

ये भी पढ़ें: कोरोना से मौत के बाद दो दिन तक घर में पड़ी रही लाश, दुर्गंध आने पर JCB से उठा किया गया अंतिम संस्कार

अस्पताल शुरू कराने की मांग
स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन और जिला प्रशासन ने कहा कि विधानसभा में कही भी कोविड वार्ड बनाने के लिए जगह नहीं है. जबकि यह अस्पताल दो सालों से बनकर तैयार है. उन्होंने नीतीश सरकार से कहा कि इस अस्पताल को यथाशीघ्र शुरू करने की जरूरत है. लोग इलाज के अभाव में मर रहे हैं. मनोज मंजिल जिला प्रशासन और सिविल सर्जन से अस्पताल को जल्द शुरू करने के लिए बात करेंगे. यदि अस्पताल जल्द शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन निश्चित होगा.

भोजपुर: एक तरफ लोग इलाज और अस्पताल में जगह न मिलने के कारण मर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ गड़हनी प्रखंड में दो साल से बनकर तैयार स्वास्थ्य केंद्र अभी तक शुरू नहीं हो सका है. इस स्वास्थ्य केंद्र के शुरू नहीं होने से लोगों में मायूसी देखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें: अररिया: अंतिम संस्कार के लिए नहीं थे पैसे, बेटी ने खुद गड्ढा खोदा...और मां को दफनाया

दो वर्ष पहले बना अस्पताल
गड़हनी के कुरकुरी पंचायत अंतर्गत दुबौली ग्राम में दो वर्ष पहले बना अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन न होने से आम जन समेत जनप्रतिनिधियों में आक्रोश देखने को मिल रहा हैं. भाकपा-माले, आइसा-इनौस की टीम अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र दुबौली पहुंचकर निरीक्षण किया. जिसका नेतृत्व अगिआंव विधायक मनोज मंजिल ने किया. निरीक्षण के दौरान पाया कि अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र दुलारपुर का भवन विगत दो वर्षों से ग्राम-दुबौली में बनकर तैयार होने के बावजूद भी अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. इस कोरोना महामारी में भी नीतीश-भाजपा सरकार लोगों के जान-जीवन के प्रति लापरवाह बनी हुई है.

जीवन बचाने की जरूरत
विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि कोविड महामारी के इस दौर में लोगों की जान-जीवन बचाने के अस्पताल की जरूरत है. सरकार और जिला प्रशासन को इस दो साल से तैयार हो चुके जिले के सबसे बड़े अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को शुरू करने की कोई चिंता नहीं है. यदि सरकार को लोगों के जान-जीवन की परवाह होती तो ये अस्पताल शुरू हो चुका होता.

ये भी पढ़ें: कोरोना से मौत के बाद दो दिन तक घर में पड़ी रही लाश, दुर्गंध आने पर JCB से उठा किया गया अंतिम संस्कार

अस्पताल शुरू कराने की मांग
स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन और जिला प्रशासन ने कहा कि विधानसभा में कही भी कोविड वार्ड बनाने के लिए जगह नहीं है. जबकि यह अस्पताल दो सालों से बनकर तैयार है. उन्होंने नीतीश सरकार से कहा कि इस अस्पताल को यथाशीघ्र शुरू करने की जरूरत है. लोग इलाज के अभाव में मर रहे हैं. मनोज मंजिल जिला प्रशासन और सिविल सर्जन से अस्पताल को जल्द शुरू करने के लिए बात करेंगे. यदि अस्पताल जल्द शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन निश्चित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.