ETV Bharat / state

भोजपुर: 6 लाख की जेवरात की लूट का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार - लक्ष्मी ज्वेलर्स से लूट

भोजपुर पुलिस ने आभूषण लूटकांड का महज 3 दिनों के अंदर पर्दाफाश कर दिया है. इसके साथ ही कांड में संलिप्त तीन अपराधियों को भी धर दबोचा है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 10:45 PM IST

भोजपुर (आरा): बिहार के भोजपुर (Bhojpur) जिले में पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूट की घटना का तीन दिनों के भीतर ही पर्दाफाश कर लिया है. इन लुटेरों के पास से हथियार और नकदी समेत कई अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: नालंदा: प्रधानाध्यापक से 2 लाख 80 हजार की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात

लुटेरों के पास से कई सामान बरामद
लूट की इस घटना को लक्ष्मी ज्वेलर्स (Laxmi Jewelers) नामक शॉप पर अंजाम दिया गया था. गिरफ्तार किए गए लुटेरों के पास से एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस, 300 ग्राम सोने का एक बिस्किट, 55 ग्राम गलाए हुए सोने के 4 टुकड़े और एक लाख 50 हजार रुपये बरामद किया गया है.

'लूट की हुई इस वारदात के बाद लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था. जिसमे स्थानीय थाने की पुलिस के अलावा भोजपुर पुलिस की स्पेशल सेल डीआईयू की टीम शामिल थी. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान की गई है.' -राकेश दूबे, एसपी

देखें रिपोर्ट.

रेलवे स्टेशन से गिरफ्तारी
बता दें कि लूट में शामिल एक लुटेरे एमपी बाग निवासी सूरज कुमार उर्फ टाइगर को आरा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सूरज कुमार घटना को अंजाम देने के बाद दिल्ली भागने की फिराक में था. गिरफ्तार सूरज की निशानदेही पर पुलिस ने शहर के एमपी बाग से लूट में शामिल नन्दन और छोटू की गिरफ्तारी की है.

रुपये और हथियार बरामद.
रुपये और हथियार बरामद.

ये भी पढ़ें: बांका: बम और चाकू की नोक पर UBI के सीएसपी केंद्र में लूट, महिला कर्मचारी के साथ मारपीट

एक सोनार की भी गिरफ्तारी
गिरफ्तार लुटेरों की निशानदेही पर पुलिस ने शहर की बड़ी मस्जिद इलाके से सोने को गलाकर बिस्किट बनाने वाले सोनार सचिन देशमुख को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस लूट में शामिल दो अन्य लुटेरों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.

6 लाख रुपये के गहनों की लूट
बता दें कि बीते 21 जून को लक्ष्मी ज्वेलर्स से 6 लाख रुपये से ज्यादा के गहनों की लूट हुई थी. तीन की संख्या में बदमाशों ने सरेशाम इस घटना को अंजाम दिया था.

हथियार से लैस थे लुटेरे
हथियारबंद लुटेरे शाम में चौक पर स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स नाम की एक दुकान में घुस गए. जिसके बाद उन्होंने दुकानदार और ग्राहकों को हथियार का भय दिखाकर बंधक बना लिया और दुकान में रखे सभी सोने और चांदी के आभूषण लूट कर फरार हो गए.

पीड़ित दुकानदार ने क्या कहा था?
लूट का शिकार हुए पीड़ित ज्वेलर ने बताया था कि लुटेरों ने दुकान में घुसकर दुकान के शटर को भीतर से गिरा दिया और फिर हथियार का भय दिखाकर लूटपाट की. वहीं जाते-जाते लुटेरों ने दुकान के शटर को बाहर से भी बंद कर दिया था. पीड़ित दुकानदार के शोर मचाने के बाद आसपास के दुकानदारों ने शटर खोला था.

भोजपुर (आरा): बिहार के भोजपुर (Bhojpur) जिले में पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूट की घटना का तीन दिनों के भीतर ही पर्दाफाश कर लिया है. इन लुटेरों के पास से हथियार और नकदी समेत कई अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: नालंदा: प्रधानाध्यापक से 2 लाख 80 हजार की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात

लुटेरों के पास से कई सामान बरामद
लूट की इस घटना को लक्ष्मी ज्वेलर्स (Laxmi Jewelers) नामक शॉप पर अंजाम दिया गया था. गिरफ्तार किए गए लुटेरों के पास से एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस, 300 ग्राम सोने का एक बिस्किट, 55 ग्राम गलाए हुए सोने के 4 टुकड़े और एक लाख 50 हजार रुपये बरामद किया गया है.

'लूट की हुई इस वारदात के बाद लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था. जिसमे स्थानीय थाने की पुलिस के अलावा भोजपुर पुलिस की स्पेशल सेल डीआईयू की टीम शामिल थी. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान की गई है.' -राकेश दूबे, एसपी

देखें रिपोर्ट.

रेलवे स्टेशन से गिरफ्तारी
बता दें कि लूट में शामिल एक लुटेरे एमपी बाग निवासी सूरज कुमार उर्फ टाइगर को आरा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सूरज कुमार घटना को अंजाम देने के बाद दिल्ली भागने की फिराक में था. गिरफ्तार सूरज की निशानदेही पर पुलिस ने शहर के एमपी बाग से लूट में शामिल नन्दन और छोटू की गिरफ्तारी की है.

रुपये और हथियार बरामद.
रुपये और हथियार बरामद.

ये भी पढ़ें: बांका: बम और चाकू की नोक पर UBI के सीएसपी केंद्र में लूट, महिला कर्मचारी के साथ मारपीट

एक सोनार की भी गिरफ्तारी
गिरफ्तार लुटेरों की निशानदेही पर पुलिस ने शहर की बड़ी मस्जिद इलाके से सोने को गलाकर बिस्किट बनाने वाले सोनार सचिन देशमुख को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस लूट में शामिल दो अन्य लुटेरों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.

6 लाख रुपये के गहनों की लूट
बता दें कि बीते 21 जून को लक्ष्मी ज्वेलर्स से 6 लाख रुपये से ज्यादा के गहनों की लूट हुई थी. तीन की संख्या में बदमाशों ने सरेशाम इस घटना को अंजाम दिया था.

हथियार से लैस थे लुटेरे
हथियारबंद लुटेरे शाम में चौक पर स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स नाम की एक दुकान में घुस गए. जिसके बाद उन्होंने दुकानदार और ग्राहकों को हथियार का भय दिखाकर बंधक बना लिया और दुकान में रखे सभी सोने और चांदी के आभूषण लूट कर फरार हो गए.

पीड़ित दुकानदार ने क्या कहा था?
लूट का शिकार हुए पीड़ित ज्वेलर ने बताया था कि लुटेरों ने दुकान में घुसकर दुकान के शटर को भीतर से गिरा दिया और फिर हथियार का भय दिखाकर लूटपाट की. वहीं जाते-जाते लुटेरों ने दुकान के शटर को बाहर से भी बंद कर दिया था. पीड़ित दुकानदार के शोर मचाने के बाद आसपास के दुकानदारों ने शटर खोला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.