ETV Bharat / state

गिरिडीह में पुलिस वाले की संदिग्ध मौत, भोजपुर का रहने वाला था अमित सिंह - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह में एक पुलिस जवान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई (police jawan died in giridih) है. जवान का शव पुलिस लाइन के कमरे में मिला है.

jawan ki mout
jawan ki mout
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 11:01 AM IST

गिरिडीह/भोजपुर : जिला पुलिस बल के जवान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई (police jawan died under suspicious circumstances ) है. जवान का शव पुलिस लाइन के कमरे में मिला है. घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीएसपी संजय राणा मौके पर पहुंच गए हैं. मामले की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें - भोजपुर में रिटायर्ड सेना के जवान की हत्या, पीट पीटकर उतारा मौत के घाट

वायरलेस में थी ड्यूटी : जवान का नाम अमित सिंह है जिसकी ड्यूटी वायरलेस में थी. अमित सिंह बिहार के भोजपुर का निवासी बताया जा रहा है. बताया जाता है कि जिस कमरे में जवान का शव मिला है, वह कमरा वायरलेस रूम है. यहां वायरलेस का सारा सामना रखा हुआ है.

हो चुकी थी पदोन्नति : इधर बताया जा रहा है कि जवान अमित सिंह की पदोन्नति सहायक अवर निरीक्षक के पद पर हो चुकी थी. जवान अमित को आज बुधवार को हजारीबाग के पदमा स्थित ट्रेनिंग सेंटर जाना था. मंगलवार को इसका मेडिकल भी हुआ था. आज बस से सुबह में ही जाना था और गुरुवार से प्रशिक्षण शुरू किया जाता.

गिरिडीह/भोजपुर : जिला पुलिस बल के जवान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई (police jawan died under suspicious circumstances ) है. जवान का शव पुलिस लाइन के कमरे में मिला है. घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीएसपी संजय राणा मौके पर पहुंच गए हैं. मामले की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें - भोजपुर में रिटायर्ड सेना के जवान की हत्या, पीट पीटकर उतारा मौत के घाट

वायरलेस में थी ड्यूटी : जवान का नाम अमित सिंह है जिसकी ड्यूटी वायरलेस में थी. अमित सिंह बिहार के भोजपुर का निवासी बताया जा रहा है. बताया जाता है कि जिस कमरे में जवान का शव मिला है, वह कमरा वायरलेस रूम है. यहां वायरलेस का सारा सामना रखा हुआ है.

हो चुकी थी पदोन्नति : इधर बताया जा रहा है कि जवान अमित सिंह की पदोन्नति सहायक अवर निरीक्षक के पद पर हो चुकी थी. जवान अमित को आज बुधवार को हजारीबाग के पदमा स्थित ट्रेनिंग सेंटर जाना था. मंगलवार को इसका मेडिकल भी हुआ था. आज बस से सुबह में ही जाना था और गुरुवार से प्रशिक्षण शुरू किया जाता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.