आराः गुरु को भगवान का दर्जा दिया गया है, लेकिन जब शिक्षा देने वाले गुरु की ही पिटाई कर दी जाए तो क्या कहना. मामला आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का है. जहां फिजिक्स के एक असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ मारपीट की गई और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई.
असामाजिक तत्वों ने की प्रोफेसर की पिटाई
बताया जाता है कि 13 अगस्त को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर अमरेंद्र नारायण के साथ कुछ असामाजिक तत्वों और छात्र नेता ने मारपीट की. उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया और जान से मारने की धमकी भी दी गई. हालांकि पीड़ित प्रोफेसर पर भी छेड़खानी का विरोध करने पर दुर्व्यवहार का गंभीर आरोप छात्र नेता ने लगाया है.
'सुलझे हुए व्यक्ति हैं प्रोफेसर अमरेंद्र नारायण'
इस घटना के बाद से ही विश्वविद्यालय में शिक्षक संघ और छात्र नेताओं के बीच तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ है दोनों लोगों के बीच तनाव की कहानी थाने तक जा पहुंची है. इस मामले में नवादा थाने में दोनों तरफ से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है. विश्वविद्यालय के कर्मी और वहां के स्टूडेंट की माने तो पीड़ित प्रोफेसर अमरेंद्र नारायण काफी सुलझे हुए व्यक्ति हैं.
ये भी पढ़ेंः बिहार में बाढ़ को लेकर केन्द्रीय टीम का दौरा आज, नुकसान का करेगी आंकलन
आईआईटी मुंबई की नौकरी छोड़ भोजपुर आए
प्रोफेसर अमरेंद्र ने कानपुर आईआईटी से पीजी किया है. उसके बाद अमेरिका में फिजिक्स में पीएचडी की. जिसके बाद उनका सिलेक्शन आईआईटी मुंबई में हुआ. लेकिन प्रोफेसर ने अपने गृह जिला भोजपुर के छात्रों का भविष्य संवारने के लिए वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नौकरी कर ली.
वहीं, जब मारपीट के आरोपी छात्र नेता से बात करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सका. इस संबंध में भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि छात्र नेता को मारपीट का आरोपी बनाया गया है. उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.