भोजपुर: जिले के कोइलवर पुलिस ने शराब मामले में कार्रवाई करते हुए 210 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 5 कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के हरिपुर पेट्रोल पंप के पास की है. बताया जाता है कि ये पांचों कारोबारी एक रूम में बैठकर एक चिमकी में पैकिंग कर रहे थे. इसकी सूचना कोइलवर पुलिस को लग गई. पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए शराब के साथ पांचों कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया.
'शराब की कर रहे थे पैकिंग'
बताया जाता है कि कारोबारी में अवधेश चौधरी, विजय चौधरी, हरेराम पांडेय, कृष्णा चौधरी और कुंदन कुमार है. यह सभी थाना क्षेत्र के बड़का चंदा और हरिपुर के निवासी है. वहीं, थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि शराब मामले की सूचना मिली थी कि हरिपुर पेट्रोल पंप के पास एक रूम में बैठकर शराब कारोबारी शराब की पैकिंग कर रहे हैं.
5 शराब कारोबारी गिरफ्तार
ब्रजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही हमने कार्रवाई की और शराब के साथ रंगे हाथ पांचों कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, उन्होंने बताया कि आगे भी ऐसे ही कर्रवाई होती रहेंगी. शराब से जुड़े मामलों में किसी को बख्शा नहीं जाएगा.