भोजपुरः जिले में मामूली विवाद में लाठी-डंडे से पीटकर एक अधेड़ को बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. जिसे आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया. पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.
पीरो थाना क्षेत्र का मामला
घटना पीरो थाना क्षेत्र के नोनार गांव की है. जहां मुन्ना राम और हरेंद्र राम पोखरा खोदने के दौरान में मजदूरी कर रहा था. ठेकेदार ने हरेंद्र राम को काम से हटा दिया. जिससे उसमें और मुन्ना राम में विवाद हो गया. मुन्ना राम काम खत्मकर अपने पिता गिरजा राम से साथ घर लौट रहा था. तभी हरेंद्र राम और उसके पिता रामनिवास राम ने दोनों पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. जिसमें 50 वर्षीय गिरिजा राम बुरी तरह घायल हो गया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में गिरजा राम की मौत हो गई. परिजनों ने उसके शव को लौटा कर सदर अस्पताल ले आया. फिर टाउन थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.