ETV Bharat / state

भूमिहीनों ने कोईलवर नगर पंचायत कार्यालय पर किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

भाकपा(माले) केंद्रीय कमेटी के सदस्य राजू यादव ने कहा कि गरीबों के लिए शुरू की गई योजना उनके लिए ही आफत बन गई. जन-धन योजना ने गरीबों की गाढ़ी कमाई ही खत्म कर दी.

प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 12:26 PM IST

आराः भोजपुर के कोईलवर नगर पंचायत पर सैकड़ों दलित, गरीब किसान, मजदूर और भूमिहीनों ने अपनी मांगों को लेकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान भाकपा- माले प्रखंड कार्यालय से हाथों में लाल झंडा लेकर एक जुलूस निकाला गया. जो विभिन्न रास्तों से होते हुए नगर पंचायत कार्यालय पहुंचा, जहां आक्रोशित लोगों ने जमकर नारेबाजी की.

arrah
प्रदर्शन करते लोग

'नहीं हुआ गरीबों का विकास'
इस दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए भाकपा-माले केंद्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों के नाम पर योजनाओं का अंबार लगा दिया. लेकिन यह योजना उन गरीबों पर ही भारी पड़ रही है. जनधन योजना ने गरीबों की गाढ़ी कमाई ही खत्म कर दी. नीतीश कुमार ने कहा था कि सबका-साथ सबका विकास जो बिल्कुल ही गरीबों, दलितों के साथ छलावा साबित हुआ. आज विकास में भी भेदभाव किया जा रहा है. गरीब बस्तियों खास कर महादलित टोला में विकास के नाम पर भेद-भाव हो रहा है.

arrah
लोगों को संबोधित करते माले केंद्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव

'इससे भी बड़ा जनआंदोलन करेगी जनता'
उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के नाम पर गरीबों को लूटा जा रहा है. बीपीएल में अमीरों के नाम है गरीबों का काट दिया जा रहा है. अंत में राजू यादव ने कहा कि सरकार गरीबों के साथ न्याय नहीं करती है, तो आने वाले दिनों में कोईलवर की जनता इससे भी बड़ा जनआंदोलन करेगी और नगर पंचायत को ठप कर देगी. हांलाकि सीटी मैनेजर और प्रदर्शनकारियों के बीच बाद में बातचात हुई और अधिकारियों ने विस्तार से सभी मुद्दों पर बातें की. उनके आश्वासन पर प्रदर्शन के समाप्ति की घोषणा हुई.

आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करते लोग बयान देती वार्ड पार्षद सुनीता देवी

क्या है मुख्य मांग:

  • सभी भूमिहीनों को भूमि दी जाए.
  • गरीबों का नाम बीपीएल में जोड़ा जाए
  • सफाईकर्मीयों को समय से वेतन दिया जाए
  • वार्ड नंबर 14 के सभी घरों में पानी की व्यवस्था
  • सभी भूमिहीनों के शौचालय का निर्माण कराया जाए
  • सभी गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ दे

आराः भोजपुर के कोईलवर नगर पंचायत पर सैकड़ों दलित, गरीब किसान, मजदूर और भूमिहीनों ने अपनी मांगों को लेकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान भाकपा- माले प्रखंड कार्यालय से हाथों में लाल झंडा लेकर एक जुलूस निकाला गया. जो विभिन्न रास्तों से होते हुए नगर पंचायत कार्यालय पहुंचा, जहां आक्रोशित लोगों ने जमकर नारेबाजी की.

arrah
प्रदर्शन करते लोग

'नहीं हुआ गरीबों का विकास'
इस दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए भाकपा-माले केंद्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों के नाम पर योजनाओं का अंबार लगा दिया. लेकिन यह योजना उन गरीबों पर ही भारी पड़ रही है. जनधन योजना ने गरीबों की गाढ़ी कमाई ही खत्म कर दी. नीतीश कुमार ने कहा था कि सबका-साथ सबका विकास जो बिल्कुल ही गरीबों, दलितों के साथ छलावा साबित हुआ. आज विकास में भी भेदभाव किया जा रहा है. गरीब बस्तियों खास कर महादलित टोला में विकास के नाम पर भेद-भाव हो रहा है.

arrah
लोगों को संबोधित करते माले केंद्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव

'इससे भी बड़ा जनआंदोलन करेगी जनता'
उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के नाम पर गरीबों को लूटा जा रहा है. बीपीएल में अमीरों के नाम है गरीबों का काट दिया जा रहा है. अंत में राजू यादव ने कहा कि सरकार गरीबों के साथ न्याय नहीं करती है, तो आने वाले दिनों में कोईलवर की जनता इससे भी बड़ा जनआंदोलन करेगी और नगर पंचायत को ठप कर देगी. हांलाकि सीटी मैनेजर और प्रदर्शनकारियों के बीच बाद में बातचात हुई और अधिकारियों ने विस्तार से सभी मुद्दों पर बातें की. उनके आश्वासन पर प्रदर्शन के समाप्ति की घोषणा हुई.

आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करते लोग बयान देती वार्ड पार्षद सुनीता देवी

क्या है मुख्य मांग:

  • सभी भूमिहीनों को भूमि दी जाए.
  • गरीबों का नाम बीपीएल में जोड़ा जाए
  • सफाईकर्मीयों को समय से वेतन दिया जाए
  • वार्ड नंबर 14 के सभी घरों में पानी की व्यवस्था
  • सभी भूमिहीनों के शौचालय का निर्माण कराया जाए
  • सभी गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ दे
Intro:भोजपुर के कोइलवर नगर पंचायत पर सैकड़ो दलित - गरीब किसान - मजदूर व भूमिहीनों ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शन से पहले भाकपा - माले प्रखंड कार्यालय से जुलूस के रूप में अपने हाथों में लाल झंडा लिए सभी भूमिहीनों को भूमि दो, सभी गरीबों का बीपीएल में नाम जोड़ो और सभी को राशन का नियमित व्यवस्था करो, सफाईकर्मी का समय से वेतन दो, बालू मजदूरों का रोजगार का व्यवस्था करो, वार्ड नंबर 14 के सभी घरों तक नली - गली , घर - घर तक पानी की व्यवस्था करो, सभी भूमिहीनों के शौचालय निर्माण की व्यवस्था करो, सभी गरीबों को आवास योजना दो सहित सभी गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ दो का नारा लगाते हुए कोइलवर के विभिन रास्तों से होते हुए नगर पंचायत कार्यालय पहुंचा.Body:प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए भाकपा - माले केंद्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के नाम पर योजनाओं की अंबार लगा दी लेकिन यह योजना उन गरीबों पर ही भारी पड़ रहा है. जन - धन योजना ने गरीबों की गाढ़ी कमाई ही खत्म कर दी.
नीतीश जी ने कहा था कि सबका - साथ सबका विकास जो बिल्कुल ही गरीबों, दलितों के साथ छलवा साबित हुआ. आज विकास में भी भेदभाव किया जा रहा है. गरीब बस्तियों ख़ास कर महादलित टोला में विकास के नाम पर भेद - भाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के नाम पर गरीबों को लूटा जा रहा है. बीपीएल में अमीरों के नाम है गरीबों का काट दिया जा रहा है. अंत में श्री यादव ने कहा कि सरकार गरीबो के साथ न्याय नही करती है तो आने वाले दिनों में कोइलवर की जनता इससे भी बड़े जनआंदोलन में उतरेगी और नगर पंचायत को ठप कर देगी.Conclusion:अंत मे सीटी मैनेजर और प्रदर्शनकारियों के बीच वार्ता-लाप हुए और अधिकारियों द्वारा विस्तार से सभी मुद्दों पर बातें हुई और उनके आश्वाशन पर प्रदर्शन का समाप्ति की घोषणा हुई.

प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा - माले प्रखंड सचिव विष्णु ठाकुर, माले नेता नंद जी, ललन यादव, चंदेश्वर राम, राजदेव राम, विशाल कुमार, शांति देवी, कमला देवी, लालती, भोला यादव, संजय चौधरी, सुनीता देवी वार्ड पार्षद कर रहे थे.

बाइट -वार्ड पार्षद सुनीता देवी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.