भोजपुर: जिले में कोरोना वायरस के भय से चैत्र नवरात्र में लोग अपने-अपने घरों पूजा करते दिख रहे हैं. लॉक डाउन के वजह से सार्वजनिक रूप से लोगों की भीड़ को मनाही है. इस वजह से लोग घरों में पूजा पाठ करने को मजबूर हैं.
भोजपुर जिला अंतर्गत बड़हरा के चातर गांव स्थित गायत्री मन्दिर में लोग हजारों की संख्या में चैत्र नवरात्र में पूजा के लिए जुटते थे. लेकिन कोरोना वायरस के वजह से इस साल लोग दहशत में हैं. इस बार यहां चार लोग पूजा करते दिखे. ये कोरोना और लॉक डाउन दोनों का असर है.
'विश्व शांति के लिए कर हैं रहे पूजा'
गायत्री परिवार के एक सदस्य अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस आस्था पर भारी पड़ा है. साथ ही बताया कि लॉक डाउन के निर्देशों को मानते हुए मात्र दो चार लोग ही यहां पूजा कर रहे हैं. सभी यहां विश्व शांति के यहां पूजा कर रहे हैं. लोग अपने अपने घरों में ही चैत्र नवरात्र में पूजा कर रहे हैं.