भोजपुर: आरा शहर में कोरोना की जांच कराने पहुंचे लोगों ने जमकर हंगामा और बवाल किया. इस दौरान नाराज लोगों ने सड़क भी जाम कर दिया और नारेबाजी करने की, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया, जिसके बाद जांच शुरू कराई जा सकी.
स्वास्थ्य विभाग पर लोगों ने लगाया धीमी गति से जांच करने का आरोप
मामला आरा शहर के सांस्कृतिक भवन के पास का है, जहां जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच केंद्र बना रखा है. सड़क पर हंगामा कर रहे लोगों ने सुबह से ही कड़ी धूप में लाइन में खड़े हो कर अपनी जांच का इंतजार कर रहे थे. जांच कराने आए लोगों का आरोप है कि जांच केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों द्वारा धीमी गति से जांच किया किय गया और 70 लोगों की जांच होने के बाद जांच करने से इंकार कर दिया गया.
पुलिस ने कराया मामले को शांत
मौके पर मौजूद जांच कराने पहुंची महिलाओं ने पिछले दो दिनों से उन्हें घंटों इंतजार के बाद बगैर जांच वापस लौटाना पड़ा. काफी देर तक चले हो-हंगामे के बाद मौके पर पहुंची नवादा थाने की पुलिस ने सबकी जांच शुरू करवाते हुए मामले को शांत कराया.