ETV Bharat / state

Cold In Bhojpur: कड़ाके की ठंड से भोजपुर में लोग बेहाल, राहत के लिए अलाव का सहारा - Cold In Bihar

Bhojpur News बिहार में सर्दी का सितम जारी है. पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बर्फबारी की वजह से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज हुआ है. लोग ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं.

भोजपुर में ठंड
भोजपुर में ठंड
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 12:57 PM IST

भोजपुर में ठंड से लोग बेहाल

आरा: बिहार में ठंड (Cold In Bihar) का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. कड़ाके की ठंड के चपेट में भोजपुर (Cold Wave In Bhojpur) जिला भी आ चुका है. पारा लुढ़ककर 4 डिग्री तक पहुंच जा रहा है. बढ़ते ठंड के कारण गरीब और बेघर लोगों को ज्यादा समस्या हो रही है. ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन जगह-जगह अलाव की व्यवस्था तो कर रहा है लेकिन ये भी उतना कारगर साबित नहीं हो रही है. चाहे दिन हो या रात, ठंड की मार कम होने का नाम नहीं ले रही है.

ये भी पढ़ें- Cold in Gaya: गया का पारा 4 डिग्री लुढका, ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा

भोजपुर में ठंड का असर: सुबह ढलते ही घना कोहरा छा जाता है और 6 डिग्री सेल्सियस से दिन की शुरुआत हो रही है. वहीं रात का पारा गिरकर 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र, हर जगह ठंड का कहर जारी है. गरीब हो या अमीर सभी लोग ठंड से बचने के लिए जगह-जगह अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं शीतलहर का सितम पूरे शहर में भी जारी रहा है. जहां शहर की सड़कों से लेकर नेशनल हाईवे और फोरलेन पर घना कोहरा छाया रहा.

लोग ले रहे अलाव का सहारा: सड़कों पर रफ्तार से दौड़ने वाली गाड़ियों में हेड लाइट जलाकर चलते दिखाई दिया. जबकि ठंड से बचाव के लिए लोग जगह-जगह अलाव जलाकर जिंदगी बचाने की जद्दोजहद करते हुए भी देखे गए. खासकर ठंड की वजह से गरीब तबके के लोगों पर मानो आफत आ गई है और उनके रोजी-रोटी पर भी ग्रहण छा गया है. इस भीषण ठंड का जायजा लेने जब ईटीवी भारत की टीम स्थनीय लोगों से बात की, तो यहां के लोगों ने सरकार और सिस्टम से उम्मीद की झड़ी लगा दी.

लोगों ने की राहत देने की मांग: लोगों ने प्रशासन से ठंड को देखते हुए तत्काल अलाव के साथ गरीबों के बीच कंबल वितरण करने का मांग की. बहरहाल सर्दी के सितम से चाहे गरीब हो या फिर अमीर सभी लोग हलकान नजर आ रहे हैं और इसका खासा असर आम जनजीवन पर भी पड़ते हुए दिखाई दे रहा है. ठंड का प्रकोप इस कदर है कि यहा लोग अपने ड्यूटी पर भीं नही जा रहे हैं.

ठंड लगने से एक मजदूर की मौत: ठंड के चलते मजदूर मजदूरी करना छोड़ दिये हैं. हर दिन कमाने खाने वालों लोगों पर अब पेट पालना मुश्किल होते जा रहा है. भीषण ठंड की वजह से जिला में एक मौत भी हो चुकी है. उदवंतनगर प्रखंड के उदवंतनगर दलित टोले में ठंड से एक बुजुर्ग जामुन मुसहर की मौत हो गई. मृतक के घरवालों के मुताबिक बीती रात वो भोजन करने के बाद दालान में सोने चले गए और इस बीच ठंड लगने से उनकी मौत हो गई.

भोजपुर में ठंड से लोग बेहाल

आरा: बिहार में ठंड (Cold In Bihar) का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. कड़ाके की ठंड के चपेट में भोजपुर (Cold Wave In Bhojpur) जिला भी आ चुका है. पारा लुढ़ककर 4 डिग्री तक पहुंच जा रहा है. बढ़ते ठंड के कारण गरीब और बेघर लोगों को ज्यादा समस्या हो रही है. ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन जगह-जगह अलाव की व्यवस्था तो कर रहा है लेकिन ये भी उतना कारगर साबित नहीं हो रही है. चाहे दिन हो या रात, ठंड की मार कम होने का नाम नहीं ले रही है.

ये भी पढ़ें- Cold in Gaya: गया का पारा 4 डिग्री लुढका, ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा

भोजपुर में ठंड का असर: सुबह ढलते ही घना कोहरा छा जाता है और 6 डिग्री सेल्सियस से दिन की शुरुआत हो रही है. वहीं रात का पारा गिरकर 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र, हर जगह ठंड का कहर जारी है. गरीब हो या अमीर सभी लोग ठंड से बचने के लिए जगह-जगह अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं शीतलहर का सितम पूरे शहर में भी जारी रहा है. जहां शहर की सड़कों से लेकर नेशनल हाईवे और फोरलेन पर घना कोहरा छाया रहा.

लोग ले रहे अलाव का सहारा: सड़कों पर रफ्तार से दौड़ने वाली गाड़ियों में हेड लाइट जलाकर चलते दिखाई दिया. जबकि ठंड से बचाव के लिए लोग जगह-जगह अलाव जलाकर जिंदगी बचाने की जद्दोजहद करते हुए भी देखे गए. खासकर ठंड की वजह से गरीब तबके के लोगों पर मानो आफत आ गई है और उनके रोजी-रोटी पर भी ग्रहण छा गया है. इस भीषण ठंड का जायजा लेने जब ईटीवी भारत की टीम स्थनीय लोगों से बात की, तो यहां के लोगों ने सरकार और सिस्टम से उम्मीद की झड़ी लगा दी.

लोगों ने की राहत देने की मांग: लोगों ने प्रशासन से ठंड को देखते हुए तत्काल अलाव के साथ गरीबों के बीच कंबल वितरण करने का मांग की. बहरहाल सर्दी के सितम से चाहे गरीब हो या फिर अमीर सभी लोग हलकान नजर आ रहे हैं और इसका खासा असर आम जनजीवन पर भी पड़ते हुए दिखाई दे रहा है. ठंड का प्रकोप इस कदर है कि यहा लोग अपने ड्यूटी पर भीं नही जा रहे हैं.

ठंड लगने से एक मजदूर की मौत: ठंड के चलते मजदूर मजदूरी करना छोड़ दिये हैं. हर दिन कमाने खाने वालों लोगों पर अब पेट पालना मुश्किल होते जा रहा है. भीषण ठंड की वजह से जिला में एक मौत भी हो चुकी है. उदवंतनगर प्रखंड के उदवंतनगर दलित टोले में ठंड से एक बुजुर्ग जामुन मुसहर की मौत हो गई. मृतक के घरवालों के मुताबिक बीती रात वो भोजन करने के बाद दालान में सोने चले गए और इस बीच ठंड लगने से उनकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.