भोजपुर: एक तरफ सरकार स्वच्छता अभियान पर जोर दे रही है कि लोगों को गंदगी से होने वाले बीमारियों से मुक्ति मिल सके. वहीं, दूसरी तरफ भोजपुर की सड़कों के किनारे कचरे का अंबार लगा हुआ है. जिसकी सफाई नहीं होने की वजह से कचरे से निकल रहे दुर्गंध से लोगों का जीना दूभर हो गया है. साथ ही इससे नगरवासी काफी परेशान हैं.
बीमारी फैलने का बना रहता है भय
एक तरफ सरकार स्वच्छता अभियान पर जोर दे रही है, ताकि लोगों को सुविधा हो सके और गंदगी से होने वाली बीमारियों और अन्य परेशानियों से मुक्ति मिल सके. सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छता बनी हुई है. सड़कों पर पसरे कचरे के कारण हमेशा बीमारी फैलने का भय बना रहता है. कचरे से कई तरह के जीवाणुओं के पैदा होने से कभी भी बीमारी होने की स्थिति बनी रहती है.
नियमित रूप से नहीं की जाती है सफाई
नगर निगम की ओर से सड़कों की सफाई नियमित रूप से नहीं की जाती है. इससे सड़कों पर और सड़कों के किनारे पसरे कचरे से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. निगम के गठन के शुरुआती दौर में प्रतिदिन रात में कूड़ा को उठाया जाता था. इससे सफाई व्यवस्था काफी अच्छी होती थी. वहीं, पिछले तीन-चार सालों से एक तरफ सफाई नहीं की जाती है. साथ ही गाड़ी से कूड़े का उठाव भी नहीं किया जाता है. इसे लेकर नगरवासियों में काफी आक्रोश बना हुआ है.