आरा: पूर्व सांसद और जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की कुव्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार किसी भी सरकारी संस्थान पर ध्यान नहीं देती है. यहीं कारण है कि बालिका गृह जैसी घटनाएं हो रही है.
पप्पू यादव ने सत्ता पक्ष और विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि दोनो संवेदनहीन हो चुके हैं. इसके लिए समाज दोषी है. 300 बच्चों की मौत के बाद समाज नहीं जाग सकता. शेल्टर होम जैसी जघन्य घटना होती है लेकिन यहां कोई क्रांति नहीं होती. निर्भया, दामिनी पर सरकार बदल जाती है. लेकिन कुपोषण से 300 बच्चे मरने पर किसी की संवेदना नहीं जगती.
पप्पू ने की सीबीआई जांच की मांग
भोजपुर पहुंचे पूर्व सांसद ने सूबे की नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अव्यवस्था फैली है. आये दिन बच्चियों के साथ अनैतिक कार्य कराए जाने का मामला आता है. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय प्रकरण मामले पर सीबीआई जाँच करे. 2014 में भी उदवंतनगर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में दुर्व्यवहार का मामला प्रकाश में आया था. लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.
कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन
इस मामले की सीबीआई से जांच होनी चाहिए. अगर इस मामले की सीबीआई से जांच और अविलंब उचित कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बिलोटा गांव के मुखिया को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी नहीं की गई तो 15 जुलाई को राज भवन मार्च करेंगे.