भोजपुर: बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के केशोपुर सरैंया मुख्य पथ पर गुंडी के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट गया. जिससे सड़क किनारे झोपड़ी में रहने वाले दो अधेड़ की मौत हो गयी, जबकि एक बुजुर्ग घायल हो गया. घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा
जानकारी के मुताबिक कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के केशोपुर सरैंया मार्ग पर बालू लेकर जा रहा अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट गया. जिससे सड़क किनारे झोपड़ी में बैठे तपेश्वर पासवान (58) की मौत हो गयी. जबकि मिश्री पासवान (70) गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा लाया गया. जहां उनका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें- साइकिल सवार बच्चों को बचाने में पलट गया उत्पाद विभाग का गश्ती वाहन, दोनों घायल
सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रैक्टर को सड़क से हटवाकर यातायात चालू कराया.