ETV Bharat / state

आरा की अधिष्ठात्री हैं आरण्य देवी, रामायण और महाभारत काल से हो रही मां की पूजा - आरा की अधिष्ठात्री हैं आरण्य देवी

शारदीय नवरात्रि (Sharad Navaratri) पर आरण्य देवी (Aranya Devi) मंदिर में भक्तों की जबर्दस्त भीड़ उमड़ रही है. माना जाता है कि यहां मांगी हर मनोकामना मां आरण्य देवी की कृपा से जरूर पूर्ण होती है. उन्हीं के नाम पर आरा शहर का नाम भी रखा गया है.

आरण्य देवी
आरण्य देवी
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 9:28 PM IST

आरा: भोजपुर के जिला मुख्यालय आरा (Ara) का नामकरण जिस आरण्य देवी (Aranya Devi) के नाम पर हुआ है, वे इलाके के लोगों के लिए अराध्य हैं. यह नगर की अधिष्ठात्री देवी मानी जाती हैं. मंदिर तो बहुत पुराना नहीं है, लेकिन यहां प्राचीन काल से पूजा का वर्णन मिलता है. 2005 में स्थापित इस मंदिर के बारे में कई किदवंतियां प्रचलित हैं.

ये भी पढ़ें: जिस स्थान पर सती हुईं थी माता सती.. उस धाम की अनोखी है मान्यता.. शक्तिपीठों का उद्गम स्थल है ये मंदिर

माना जाता है कि इसका जुड़ाव महाभारत काल से है. इसे भगवान राम के जनकपुर गमन के प्रसंग से भी जोड़ा जाता है. इस मंदिर के चारों ओर पहले वन था. पांडव वनवास के क्रम में आरा में भी ठहरे थे. पांडवों ने यहां आदिशक्ति की पूजा-अर्चना की थी. तब मां ने युधिष्ठिर को स्वप्न में संकेत दिया कि वह आरण्य देवी की प्रतिमा स्थापित करें. उसके बाद धर्मराज युधिष्ठिर ने यहां मां आरण्य देवी की प्रतिमा स्थापित की थी.

देखें रिपोर्ट

साल 2005 में स्थापित यह मंदिर संगमरमर का है. मंदिर का मुख्य द्वार पूरब की तरफ है. मुख्य द्वार के ठीक सामने मां की भव्य प्रतिमाएं हैं. द्वापर युग में इस स्थान पर राजा म्यूरध्वज राज करते थे. इनके शासन काल में भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन के साथ यहां पहुंचे थे. उन्होंने राजा के दान की परीक्षा ली थी. इस मंदिर में छोटी प्रतिमा को महालक्ष्मी और बड़ी प्रतिमा को सरस्वती का रूप माना जाता है.

ये भी पढ़ें: जमीन के अंदर लेटकर आदि शक्ति की उपासना करते हैं गराती बाबा, एक बूंद पानी भी नहीं करते ग्रहण

अगर आप भी इस मंदिर में स्थापित मां की प्रतिमा के दर्शन करना चाहते हैं तो स्थानीय रेलवे स्टेशन से उत्तर और शीश महल चौक से लगभग 2 सौ मीटर उत्तर-पूर्व छोर पर स्थित है अति प्राचीन आरण्य देवी का मंदिर. यहां आवागमन के साधन सुलभ उपलब्ध रहते हैं. जहां मंदिर के आस-पास पूजा सामग्रियों की दुकानें भी सजी रहती हैं.

मंदिर के पुजारी रंगनाथ बाबा और अभिजीत बाबा कहते हैं कि वैसे तो यहां भक्तों का बराबर तांता लगा रहता है, लेकिन शारदीय और चैती नवरात्र पर विशेष पूजा-अर्चना के लिए भक्तगण पहुंचते हैं. दूसरे प्रदेशों से भी काफी संख्या में भक्त पूजा-अर्चना करने यहां आते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि आरण्य देवी की ख्याति देश-विदेश तक फैली है. जिस वजह से नवरात्रि के समय यहां हजारों की संख्या में भक्त आते हैं. यहां मनोकामना मांगने वाले सभी लोगों की मनोकामना जरूर पूर्ण होती है.

आरा: भोजपुर के जिला मुख्यालय आरा (Ara) का नामकरण जिस आरण्य देवी (Aranya Devi) के नाम पर हुआ है, वे इलाके के लोगों के लिए अराध्य हैं. यह नगर की अधिष्ठात्री देवी मानी जाती हैं. मंदिर तो बहुत पुराना नहीं है, लेकिन यहां प्राचीन काल से पूजा का वर्णन मिलता है. 2005 में स्थापित इस मंदिर के बारे में कई किदवंतियां प्रचलित हैं.

ये भी पढ़ें: जिस स्थान पर सती हुईं थी माता सती.. उस धाम की अनोखी है मान्यता.. शक्तिपीठों का उद्गम स्थल है ये मंदिर

माना जाता है कि इसका जुड़ाव महाभारत काल से है. इसे भगवान राम के जनकपुर गमन के प्रसंग से भी जोड़ा जाता है. इस मंदिर के चारों ओर पहले वन था. पांडव वनवास के क्रम में आरा में भी ठहरे थे. पांडवों ने यहां आदिशक्ति की पूजा-अर्चना की थी. तब मां ने युधिष्ठिर को स्वप्न में संकेत दिया कि वह आरण्य देवी की प्रतिमा स्थापित करें. उसके बाद धर्मराज युधिष्ठिर ने यहां मां आरण्य देवी की प्रतिमा स्थापित की थी.

देखें रिपोर्ट

साल 2005 में स्थापित यह मंदिर संगमरमर का है. मंदिर का मुख्य द्वार पूरब की तरफ है. मुख्य द्वार के ठीक सामने मां की भव्य प्रतिमाएं हैं. द्वापर युग में इस स्थान पर राजा म्यूरध्वज राज करते थे. इनके शासन काल में भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन के साथ यहां पहुंचे थे. उन्होंने राजा के दान की परीक्षा ली थी. इस मंदिर में छोटी प्रतिमा को महालक्ष्मी और बड़ी प्रतिमा को सरस्वती का रूप माना जाता है.

ये भी पढ़ें: जमीन के अंदर लेटकर आदि शक्ति की उपासना करते हैं गराती बाबा, एक बूंद पानी भी नहीं करते ग्रहण

अगर आप भी इस मंदिर में स्थापित मां की प्रतिमा के दर्शन करना चाहते हैं तो स्थानीय रेलवे स्टेशन से उत्तर और शीश महल चौक से लगभग 2 सौ मीटर उत्तर-पूर्व छोर पर स्थित है अति प्राचीन आरण्य देवी का मंदिर. यहां आवागमन के साधन सुलभ उपलब्ध रहते हैं. जहां मंदिर के आस-पास पूजा सामग्रियों की दुकानें भी सजी रहती हैं.

मंदिर के पुजारी रंगनाथ बाबा और अभिजीत बाबा कहते हैं कि वैसे तो यहां भक्तों का बराबर तांता लगा रहता है, लेकिन शारदीय और चैती नवरात्र पर विशेष पूजा-अर्चना के लिए भक्तगण पहुंचते हैं. दूसरे प्रदेशों से भी काफी संख्या में भक्त पूजा-अर्चना करने यहां आते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि आरण्य देवी की ख्याति देश-विदेश तक फैली है. जिस वजह से नवरात्रि के समय यहां हजारों की संख्या में भक्त आते हैं. यहां मनोकामना मांगने वाले सभी लोगों की मनोकामना जरूर पूर्ण होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.