भोजपुर(जगदीशपुर): जिले से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक बाबू वीर कुंवर सिंह स्मृति संग्रहालय की पहली मंजिल पर कुछ असामाजिक तत्वों ने रंग से 'वीर कुंवर सिंह किला अपराधियों का अड्डा' लिख दिया. जिसकी जानकारी मिलते ही अफरा-तफरी मच गई.
स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी. जिसके बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में रंग-रोगन का काम करवाया. इस बाबत जगदीशपुर थाना प्रभारी ने बताया कि थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. कार्रवाई की जा रही है.
किसने लिखी ये बातें
मिली जानकारी के अनुसार यह आपत्तिजनक वाक्य लिखने वाला और कोई नहीं बल्कि खुद को बाबू कुंवर सिंह का वंशज कहने वाला स्थानीय किला परिसर निवासी बबलू सिंह है. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि बबलू सिंह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. वह अक्सर इस तरह की हरकतें करता रहता है.
म्यूजियम बना उपद्रवियों का अड्डा
बता दें कि किला परिसर इनदिनों जुआरियों और शराबियों का अड्डा बना हुआ है. परिसर में शराब की खाली बोतलें फेंकी दिखाई पड़ती हैं. स्थानीय प्रशासन की ओर से इसको लेकर कई बार कार्रवाई भी की गई है. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बहरहाल जो भी हो लेकिन इनदिनों बाबू वीर कुंवर सिंह संग्रहालय का अस्तित्व खतरे में नजर आ रहा है. जिन्होंने 80 वर्ष के उम्र में दुश्मनों के दांत खट्टे किए थे.