ETV Bharat / state

36 घंटे बाद भी आरा के स्वर्ण व्यवसाई का नहीं मिला सुराग, आखिरी फोन कॉल से अनहोनी की आशंका - crime in arrah

आरा से एक बड़े व्यवसायी का अपहरण (Gold businessman kidnapped in arrah) हो चुका है. अपहरण के 36 घंटे बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. घर वालों को अनहोनी की आशंका सता रही है. पुलिस भी कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

आरा में स्वर्ण व्यवसायी के अपहरण का कोई सुराग नहीं
आरा में स्वर्ण व्यवसायी के अपहरण का कोई सुराग नहीं
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 11:27 AM IST

आरा: बिहार के आरा से एक बड़े स्वर्ण व्यवसायी का अपहरण हो गया है. व्यवसायी के गायब होने के 36 घंटे बाद भी पुलिस को कोई सुराग (No clue of kidnapping of gold trader in Arrah ) नहीं मिला है. परिजन हर तरफ से ढूंढ कर थक चुके हैं. अब सिर्फ पुलिस ही उनकी आखिरी उम्मीद बची है, लेकिन पुलिस को भी कोई खास उपलब्धि अब तक नहीं मिली है. गौरतलब हो कि महाजन टोली 1 के रहने वाले डॉ. हरि जी गुप्ता बुधवार 2 नवम्बर शाम से ही लापता हैं. करीब 36 घंटा बीत जाने के बाद भी स्वर्ण व्यवसाई का सुराग नहीं मिल सका है.

ये भी पढ़ेंः आरा में स्वर्ण व्यवसायी का अपहरण, पूरे शहर में दहशत का माहौल

गुरुवार सुबह 5 बजे तक ऑन था मोबाइलः गुरुवार सुबह 5 बजे तक अपहृत व्यवसायी के फोन पर रिंग जा रहा था, लेकिन कोई उठा नहीं रहा था. उसके बाद से फोन बंद आ रहा है. फोन का आखिरी लोकेशन आरा से 20 किलोमीटर दूर बिहिया के आसपास का बताया जा रहा है. परिजनों का कहना है कि उनके मार्केट में किरायदार अमर नाम के व्यक्ति से बहस हुई थी. उसके बाद से ही वो लापता हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धरहरा बलुआही के समीप कुछ लोगों के द्वारा डॉ हरि जी गुप्ता के साथ मारपीट भी की गई थी और उनको गाड़ी में जबरन बैठाया गया था. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

जिससे बहस हुई वह शख्स भी गायबः वहीं जिस व्यक्ति पर अपहरण करने का शक है वह भी अपने घर से गायब है. उसका आखिरी लोकेशन भोजपुर और बक्सर के सीमावर्ती क्षेत्र ब्रहपुर के पास पाया गया है. इस मामले में एसपी संजय कुमार का कहना है कि पुलिस कुछ लोगों को संदिग्ध मान कर पूछताछ की जा रही है. आधुनिक यंत्र का भी इस्तेमाल व्यवसायी के सुराग के लिए उपयोग किया जा रहा है. एसपी ने यह भी कहा कि अपहरण का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

किसी का फोन आने पर अचानक घर से निकल गएः अपहृत व्यवसायी के बेटे संजय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि शाम में अचानक किसी का फोन आया तो मेरे पिताजी घर से निकलकर बायपास स्थित हमलोगों का मार्केट है, वहां गए. दुकानदार से किराया लेने के लिए गये थे. इसी को लेकर किसी किरायेदार से वाद-विवाद हुआ. शाम छह बजे से पिता जी वहां से गायब हैं. रात में जब हमलोग वहां गए तो उनकी गाड़ी वहां नहीं थी. सुबह लेकिन वहां पर उनकी गाड़ी डंप की गई थी. इसके बाद नगर थाना में हमलोगों ने प्राथमिकी दर्ज कराई. वह दुकानदार भी गायब है. पिता जी का फोन बंद आ रहा था. सुबह पांच बजे तक उनका फोन ऑन था. रात भर उनका फोन ऑन रहा है, लेकिन फोन करने पर कोई रिस्पांस नहीं दिया जा रहा था. फोन का अंतिम लोकेशन देहात क्षेत्र में बताया जा रहा है.

"शाम में अचानक किसी का फोन आया तो मेरे पिताजी घर से निकलकर बायपास स्थित हमलोगों का मार्केट है, वहां गए. दुकानदार से किराया लेने के लिए गये थे. इसी को लेकर किसी किरायेदार से वाद-विवाद हुई. शाम छह बजे से पिता जी वहां से गायब हैं. रात में जब हमलोग वहां गए तो उनकी गाड़ी वहां नहीं थी. सुबह लेकिन वहां पर उनकी गाड़ी डंप की गई थी. सुबह पांच बजे तक उनका फोन ऑन था. रात भर उनका फोन ऑन रहा है, लेकिन फोन करने पर कोई रिस्पांस नहीं दिया जा रहा था. फोन का अंतिम लोकेशन देहात क्षेत्र में बताया जा रहा है. वैसे हमलोगों को किसी तरह का कोई काॅल नहीं आया है, लेकिन अनहोनी का डर सता रहा है" -संजय गुप्ता,पुत्र

किराये पर रह रहे एक दुकानदार से हुई थी बकझकः परिजनों ने बताया कि हरि गुप्ता कि आरा और पटना में कई आभूषण की दुकान है और वो पेशे से बतौर अधिवक्ता भी हैं. स्वर्ण व्यवसायी कल देर शाम अपने धरहरा बलुआही बाईपास स्थित अपने मार्केट में किराया का तगादा करने के लिए गए हुए थे. उसके बाद से ही वो घर नहीं लौटे. पीड़ित परिजनों ने व्यवसायी को ढूंढने का काफी प्रयास भी किया, लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने इसकी तत्काल सूचना स्थानीय नगर थाना पुलिस को दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही एसपी संजय कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच घटना की छानबीन में जुट गए हैं.

दुकान के पास बाइक भी छुपा दी गई थीः अपहृत व्यवसायी के बेटे संजय प्रसाद गुप्ता की मानें तो उनके पिता के फोन पर कल देर शाम कॉल आया था. फिर वह धरहरा बलुआही स्थित मार्केट में किराया का तगादा करने के लिए गए हुए थे. काफी देर के बाद भी जब वह घर नहीं जाए तो हम लोग पता किए तो मालूम चला कि उनके पिता और मार्केट में किराए पर रह रहे एक दुकानदार के साथ वाद-विवाद हुआ था और उसके बाद से ही वो गायब हैं. उनके पिता की मोटरसाइकिल को भी मार्केट के पास छुपा दिया गया था. इससे उनको और उनके परिवार वालों को किसी अनहोनी की आशंका भी सता रही है. हालांकि उनके और परिवार वाले के पास किसी तरह की धमकी वाला कॉल या मैसेज अभी तक नहीं आया है.

संदेह के आधार पर कुछ लोगों से हो रही पूछताछः इस घटना के बाद भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह से जब अपहरण के मामले में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह का मामला सामने आया है. पुलिस संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है. प्रथम दृष्टया जानकारी यह भी मिली है कि व्यवसायी का उनके मार्केट में किराये पर रह रहे दुकानदार के साथ मारपीट हुई थी. फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर व्यवसायी की सकुशल बरामदगी के प्रयास में लगी हुई है. बहरहाल, शहर के चर्चित व्यवसायी के अपहरण की जानकारी मिलते ही व्यवसायियों में दहशत का माहौल भी कायम हो गया है.

"स्वर्ण व्यवसायी के अपहरण का मामला सामने आया है. इस मामले में कुछ लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर व्यवसायी की सकुशल बरामदगी के प्रयास में लगी हुई है" -संजय कुमार सिंह, एसपी, भोजपुर

आरा: बिहार के आरा से एक बड़े स्वर्ण व्यवसायी का अपहरण हो गया है. व्यवसायी के गायब होने के 36 घंटे बाद भी पुलिस को कोई सुराग (No clue of kidnapping of gold trader in Arrah ) नहीं मिला है. परिजन हर तरफ से ढूंढ कर थक चुके हैं. अब सिर्फ पुलिस ही उनकी आखिरी उम्मीद बची है, लेकिन पुलिस को भी कोई खास उपलब्धि अब तक नहीं मिली है. गौरतलब हो कि महाजन टोली 1 के रहने वाले डॉ. हरि जी गुप्ता बुधवार 2 नवम्बर शाम से ही लापता हैं. करीब 36 घंटा बीत जाने के बाद भी स्वर्ण व्यवसाई का सुराग नहीं मिल सका है.

ये भी पढ़ेंः आरा में स्वर्ण व्यवसायी का अपहरण, पूरे शहर में दहशत का माहौल

गुरुवार सुबह 5 बजे तक ऑन था मोबाइलः गुरुवार सुबह 5 बजे तक अपहृत व्यवसायी के फोन पर रिंग जा रहा था, लेकिन कोई उठा नहीं रहा था. उसके बाद से फोन बंद आ रहा है. फोन का आखिरी लोकेशन आरा से 20 किलोमीटर दूर बिहिया के आसपास का बताया जा रहा है. परिजनों का कहना है कि उनके मार्केट में किरायदार अमर नाम के व्यक्ति से बहस हुई थी. उसके बाद से ही वो लापता हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धरहरा बलुआही के समीप कुछ लोगों के द्वारा डॉ हरि जी गुप्ता के साथ मारपीट भी की गई थी और उनको गाड़ी में जबरन बैठाया गया था. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

जिससे बहस हुई वह शख्स भी गायबः वहीं जिस व्यक्ति पर अपहरण करने का शक है वह भी अपने घर से गायब है. उसका आखिरी लोकेशन भोजपुर और बक्सर के सीमावर्ती क्षेत्र ब्रहपुर के पास पाया गया है. इस मामले में एसपी संजय कुमार का कहना है कि पुलिस कुछ लोगों को संदिग्ध मान कर पूछताछ की जा रही है. आधुनिक यंत्र का भी इस्तेमाल व्यवसायी के सुराग के लिए उपयोग किया जा रहा है. एसपी ने यह भी कहा कि अपहरण का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

किसी का फोन आने पर अचानक घर से निकल गएः अपहृत व्यवसायी के बेटे संजय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि शाम में अचानक किसी का फोन आया तो मेरे पिताजी घर से निकलकर बायपास स्थित हमलोगों का मार्केट है, वहां गए. दुकानदार से किराया लेने के लिए गये थे. इसी को लेकर किसी किरायेदार से वाद-विवाद हुआ. शाम छह बजे से पिता जी वहां से गायब हैं. रात में जब हमलोग वहां गए तो उनकी गाड़ी वहां नहीं थी. सुबह लेकिन वहां पर उनकी गाड़ी डंप की गई थी. इसके बाद नगर थाना में हमलोगों ने प्राथमिकी दर्ज कराई. वह दुकानदार भी गायब है. पिता जी का फोन बंद आ रहा था. सुबह पांच बजे तक उनका फोन ऑन था. रात भर उनका फोन ऑन रहा है, लेकिन फोन करने पर कोई रिस्पांस नहीं दिया जा रहा था. फोन का अंतिम लोकेशन देहात क्षेत्र में बताया जा रहा है.

"शाम में अचानक किसी का फोन आया तो मेरे पिताजी घर से निकलकर बायपास स्थित हमलोगों का मार्केट है, वहां गए. दुकानदार से किराया लेने के लिए गये थे. इसी को लेकर किसी किरायेदार से वाद-विवाद हुई. शाम छह बजे से पिता जी वहां से गायब हैं. रात में जब हमलोग वहां गए तो उनकी गाड़ी वहां नहीं थी. सुबह लेकिन वहां पर उनकी गाड़ी डंप की गई थी. सुबह पांच बजे तक उनका फोन ऑन था. रात भर उनका फोन ऑन रहा है, लेकिन फोन करने पर कोई रिस्पांस नहीं दिया जा रहा था. फोन का अंतिम लोकेशन देहात क्षेत्र में बताया जा रहा है. वैसे हमलोगों को किसी तरह का कोई काॅल नहीं आया है, लेकिन अनहोनी का डर सता रहा है" -संजय गुप्ता,पुत्र

किराये पर रह रहे एक दुकानदार से हुई थी बकझकः परिजनों ने बताया कि हरि गुप्ता कि आरा और पटना में कई आभूषण की दुकान है और वो पेशे से बतौर अधिवक्ता भी हैं. स्वर्ण व्यवसायी कल देर शाम अपने धरहरा बलुआही बाईपास स्थित अपने मार्केट में किराया का तगादा करने के लिए गए हुए थे. उसके बाद से ही वो घर नहीं लौटे. पीड़ित परिजनों ने व्यवसायी को ढूंढने का काफी प्रयास भी किया, लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने इसकी तत्काल सूचना स्थानीय नगर थाना पुलिस को दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही एसपी संजय कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच घटना की छानबीन में जुट गए हैं.

दुकान के पास बाइक भी छुपा दी गई थीः अपहृत व्यवसायी के बेटे संजय प्रसाद गुप्ता की मानें तो उनके पिता के फोन पर कल देर शाम कॉल आया था. फिर वह धरहरा बलुआही स्थित मार्केट में किराया का तगादा करने के लिए गए हुए थे. काफी देर के बाद भी जब वह घर नहीं जाए तो हम लोग पता किए तो मालूम चला कि उनके पिता और मार्केट में किराए पर रह रहे एक दुकानदार के साथ वाद-विवाद हुआ था और उसके बाद से ही वो गायब हैं. उनके पिता की मोटरसाइकिल को भी मार्केट के पास छुपा दिया गया था. इससे उनको और उनके परिवार वालों को किसी अनहोनी की आशंका भी सता रही है. हालांकि उनके और परिवार वाले के पास किसी तरह की धमकी वाला कॉल या मैसेज अभी तक नहीं आया है.

संदेह के आधार पर कुछ लोगों से हो रही पूछताछः इस घटना के बाद भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह से जब अपहरण के मामले में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह का मामला सामने आया है. पुलिस संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है. प्रथम दृष्टया जानकारी यह भी मिली है कि व्यवसायी का उनके मार्केट में किराये पर रह रहे दुकानदार के साथ मारपीट हुई थी. फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर व्यवसायी की सकुशल बरामदगी के प्रयास में लगी हुई है. बहरहाल, शहर के चर्चित व्यवसायी के अपहरण की जानकारी मिलते ही व्यवसायियों में दहशत का माहौल भी कायम हो गया है.

"स्वर्ण व्यवसायी के अपहरण का मामला सामने आया है. इस मामले में कुछ लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर व्यवसायी की सकुशल बरामदगी के प्रयास में लगी हुई है" -संजय कुमार सिंह, एसपी, भोजपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.